Today Betul News:6 ग्रुप की शराब दुकानों के लिए मिले ठेकेदार, 13 ग्रुप की दुकानें लेने से परहेज
Contractors found for 6 group liquor shops, refraining from taking 13 group shops

Betul liquor Shop Tender: बैतूल।नई शराब नीति के तहत सरकार को देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानें नीलाम करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। नई नीति के मुताबिक 10 प्रतिशत मूल्य वृद्धि के साथ वर्तमान ठेकेदारों से प्रस्ताव मंगाए गए थे, लेकिन ठेकेदारों ने मूल्य वृद्धि को नकारते हुए आबकारी विभाग को कोई प्रस्ताव नहीं दिए थे जिसके बाद विभाग ने दोबारा टेंडर निकालकर शराब दुकानें नीलाम करने की कोशिश की थी, लेकिन प्रयास सफल नहीं हो पाए। दूसरी बार भी प्रस्ताव नहीं आने से विभाग में ई टेंडर के माध्यम से शराब दुकानों में टेंडर मंगाए।
6 ग्रुप के लिए 57 करोड़ 76 लाख के प्रस्ताव:
शनिवार को ई-टेंडरिंग के माध्यम से जिले की 19 समूहों की देशी- विदेशी शराब दुकानों में से मात्र 6 समूह के लिए प्रस्ताव आए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिन दुकानों के प्रस्ताव विभाग को मिले हैं उसमें बैतूल, गंज, बैतूलबाजार, चिचोली, सांवलमेंढा, बोरदेही, सारनी समूह की दुकानें शामिल है। इन 6 दुकानों के लिए टेंडर मूल्य 56 करोड़ 57 लाख निर्धारित था जिसके एवज में आबकारी विभाग को करीब 57 करोड़ 76 लाख के प्रस्ताव मिले हैं।
19 समूह की दुकानें नीलाम होंगी
बैतूल जिले की 64 देशी-विदेशी शराब दुकानों के 19 समूहों का रिन्यूवल आगामी वर्ष के लिए करवाने में ठेकेदारों द्वारा चिलचस्पी नहीं लेने के चलते आबकारी विभाग ने शराब दुकानों के समूहों के ऑक्शन के लिए आज टेंडर प्रक्रिया की है। जिसमें 6 समूहों पर आरक्षित मूल्य से अधिक पर दरे प्राप्त हुई हैं। इनमें बैतूल गंज, बैतूल बाजार, बोरदेही, सारणी, सांवलमेंढा और चिचोली समूह शामिल हैं।
64 दुकानों के लिए 210 करोड़ रखी कीमत
आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक बैतूल जिले की 64 देशी-विदेशी शराब दुकानों के 19 समूहों के लिए शासन ने 210 करोड़ रूपये आरक्षित मूल्य तय किया था। जिसके तहत शराब दुकानों के समूह के नवीनीकरण के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी। परन्तु ठेकेदारों द्वारा रिन्यूवल करवाने में दिलचस्पी नहीं ली गई। इसलिए शराब दुकानों के 19 समूहों के ऑक्शन के लिए ऑनलाइन टेंडर बुलवाये गये थे। जिसके आज 18 मार्च को टेंडर ओपन किये गए। इसमें 19 में से 6 समूह पर आरक्षित दर से अधिक मूल्य प्राप्त हुए हैं।
किस ग्रुप के लिए कितनी दर आई:
चिचोली रितेश मालवीय ने आरक्षित दर 10 करोड़ 46 लाख 67,751 रुपए के विरुद्ध 10 करोड़ 56 लाख 5650 1 रुपए। बैतूल बाजार समूह में सुनीता शिवहरे ने 9 करोड़ 47 लाख, 10, 164 के विरुद्ध 9 करोड़ 71 लाख रुपए की रकम प्रस्तावित की। सारणी समूह की दुकानों के लिए सचिन मालवीय ने 8 करोड़ 70 लाख 10 हजार के विरुद्ध 8 करोड़ 83 लाख 33 हजार 333 का मूल्य ऑफर किया। इसी तरह बोरदेही समूह सुनीता शिवहरे द्वारा 4 करोड़ 96 लाख, 10 हजार के विरुद्ध 5 करोड़ 12 लाख रुपए ऑफर किया है। जबकि, सावलमेंढा ग्रुप में विनोद इंगले द्वारा 2 करोड़ 77 लाख 21 हजार 99 के विरुद्ध 2 करोड़ 92 लाख रु आफर किए। ये सभी समूह आरक्षित मूल्य से अधिक आफर किए जाने पर स्वीकृत हो जाएंगे।