Friend's treachery : दोस्त की दगाबाजी: शादीशुदा बहन को भगाकर की शादी, गुस्से में गोली मार कर दी हत्या
Friend's treachery: Married sister was chased away, shot dead in a fit of rage
आगरा में एक लड़के ने अपने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी है। आरोप है कि आरोपी का जीजा कभी उसका दोस्त हुआ करता था, लेकिन उसने उसकी बहन को भगाकर कोर्ट मैरेज कर ली थी. चूंकि इस घटना को लेकर गांव के लोग ताने कस रहे थे, इसलिए आरोपी ने मौका देखकर अपने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी बहन को भी गोली मारी थी, लेकिन वह बाल बाल बच गई. यह वारदात आगरा के रोहता गांव में 13 मार्च की रात का है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि संदेह के आधार पर अगले ही दिन आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इस दौरान आरोपी ने पूरा घटनाक्रम कबूल किया है। उसने बताया कि मृतक कभी उसका दोस्त हुआ करता थी। इसी दोस्ती के बहाने वह उसके घर आता था। कुछ दिन बाद उसने उसकी बहन को प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे फिर भगाकर हैदराबाद ले गया, जहां उसने उसकी बहन के साथ कोर्ट मैरेज कर लिया था। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया इस घटना को लेकर गांव वाले खूब तंज कस रहे थे। इससे वह खून के घूंट पी रहा था। 13 मार्च की रात उसने तय किया था कि बहन और जीजा दोनों की हत्या कर देगा। इसी इरादे से वह गया भी और पहली गोली जीजा पर चलाई। इससे उसकी मौत हो गई. उसने दूसरी गोली अपनी बहन पर चलाई, लेकिन इसमें वह चूक गया और बहन बाल बाल बच गई। आरोपी ने बताया कि उसने वारदात को अंजाम देने के लिए दो तमंचे ले गया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर इन दोनों तमंचों को बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बसेड़ी के रहने वाले राज सिंह परमार के रुप में हुई है, जबकि उसकी पत्नी और आरोपी की बहन की पहचान जगनेर तांतपुर निवासी रमा सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपी ने बताया कि हाल ही में उसे जानकारी मिली कि उसकी बहन रमा और राज सिंह हैदराबाद से लौटकर रोहता गांव में रह रहे है। इस जानकारी के बाद उसने पहले राज सिंह को भरोसे में लिया और हैदराबाद में नौकरी के बहाने उसके घर मिलने गया, जहां उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।
News source : tv9hindi.com