Today Betul News: पावरफुल जिला योजना समिति पर भी भाजपा का कब्जा

Powerful District Planning Committee also occupied by BJP

भाजपा के सदस्य चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

District Planning Committee Member Election: बैतूल। पंचायती राज में सबसे सशक्त मानी जाने वाली जिला योजना समिति पर भाजपा ने अपना कब्जा जमा लिया है। बुधवार को जिला योजना समिति के के 16 सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत न होने के बाद भी चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 16 सदस्यों काे निर्वाचित घोषित किया गया।

इसमें ग्रामीण क्षेत्र से 13 और शहरी क्षेत्र से तीन सदस्य निर्वाचित किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र से निर्वाचित होने वाले जिला पंचायत से सदस्यों का निर्वाचन जिला पंचायत के निर्वाचित 23 सदस्यों में से किया गया। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र से निर्वाचित सदस्यों का निर्धारण कर समूह बनाया गया था। नगर पालिका समूह से दो एवं नगर पंचायत समूह से एक सदस्य निर्वाचित किया गया है। जिला योजना समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी पूरी ताकत दिखाई लेकिन बहुमत न होने के कारण एक भी सदस्य निर्वाचित नहीं हो पाया।

कांग्रेसी रैली के रूप में चुनाव प्रक्रिया के लिए पहुंचे।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के उम्मीदवार और उनके समर्थक लल्ली चौक कोठीबाजार से पैदल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। भाजपा के सभी जिला पंचायत सदस्य और जिला योजना समिति के उम्मीदवार जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार के नेतृत्व में पहुंचे और निर्वाचन की प्रक्रिया में भाग लिया।

देखें कौन बना ग्रामीण क्षेत्र से सदस्य:

जिला योजना समिति के चुनाव के लिए बनाए गए पीठासीन अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र से राजा पवार, अनिता मसकोले, अर्चना गायकी, उर्मिला गव्हाड़े, कंचन कासलेकर, जगन उईके, राजा ठाकुर, देवकी यादव, मंगल सिंह, रेखा पांसे, शैलेंद्र कुंभारे, विल्किश बरासकर, सावित्री उईके को जिला योजना समिति का सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया है।

नगरीय क्षेत्र से किसे सदस्य बनाया:

जिला योजना समिति में नगरीय क्षेत्र से कुल तीन सदस्यों को निर्वाचित किया जाना था। इसमें सूर्यकांत सोनी, आनंद प्रजापति और वर्षा गढ़ेकर को जिला पंचायत का सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया। राज्य शासन ने पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला को पूर्व में ही सदस्य मनोनीत कर दिया था। इस तरह जिला योजना समिति में चार कांग्रेस विधायकों को छोड़कर सभी सदस्य भाजपा के ही हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button