प्रेमी जोड़े को कोर्ट में जाकर लव मैरिज करना पड़ा भारी

The loving couple had to go to the court to do love marriage

प्रेम प्रसंग में पड़े एक प्रेमी जोड़े को कोर्ट में जाकर लव मैरिज करना भारी पड़ गया। यह घटना उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की बताई जा रही है। दरअसल कोर्ट में पहुंचे प्रेमी जोड़े द्वारा लव मैरिज किए जाने की जानकारी परिजनों को लगी। परिजनों ने तत्काल कोर्ट पहुंचकर उन्हें ऐसा करने से रोक लिया और खूब हंगामा किया।

लड़की के पिता का कहना है कि युवक दूसरे धर्म का है। उसने उनकी बेटी को बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा लिया। पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी का अपहरण कर युवक कोर्ट में लाया है। कोर्ट में पिता के द्वारा हंगामा किया गया। मामले की जानकारी लगते ही बजरंग दल के पदाधिकारी भी कोर्ट में पहुंचे। लड़की के पिता ने यह तक कह डाला कि उनकी बेटी अभी नाबालिग है। इस दौरान इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी जोड़े को थाने लाया। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button