blackout : ग्राम दनोरा में 8 दिनों से ब्लैकआउट, जनपद सदस्य ने दी चक्काजाम की चेतावनी
जेई के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, कंपनी के अधिकारियों पर लगाए उदासीनता के आरोप
बैतूल। जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम दनोरा में पिछले 8 दिनों से ब्लैकआउट है। बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसकी सूचना कंपनी के आला अधिकारियों को होने पर भी अभी तक मरम्मत नहीं नहीं की गई है। बिजली कंपनी की उदासीनता का परिणाम ग्रामीण भुगत रहे हैं। सुनवाई नहीं होने पर क्षेत्रीय जनपद सदस्य अकलेश वाघमारे ने बिजली कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन और चक्काजाम तक की चेतावनी दे डाली है। वाघमारे ने आरोप लगाया कि फाल्ट सुधार को लेकर चर्चा करने पर डी ई से लेकर लाइनमैन तक कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। विधायक, सांसद, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच कंपनी के अधिकारियों से बात करने के बावजूद बिजली समस्या दूर नहीं हो पा रही है। बिजली नही होने के कारण परीक्षा के समय बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है, नल जल योजना बाधित है, ग्राम की स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है।
Putla dahan : मदिरा प्रदेश के बयान पर गरमाई सियासत… यह पढ़े
फोन नहीं उठा रहे अधिकारी
जनपद पंचायत सदस्य अकलेश वाघमारे ने बताया कि जेई असरेकर ना समस्या हल कर रहे ना फोन कॉल उठा रहे हैं। डीई से बात की तो उन्होंने वसूली की लिस्ट देकर जनप्रतिनिधि को ही वसूली करने के आदेश दे दिए है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि खेड़ी बिजली विभाग में जाकर सरपंच, उपसरपंच और ग्रामीणजनो के माध्यम से बात की तो जेई असरेकर द्वारा कहा गया कि आप सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे है। अधिकारियों के इस रवैये से आक्रोशित होकर जनपद पंचायत सदस्य अकलेश वाघमारे ने चेतावनी दी है कि कल तक लाइट चालू नही की जाती है तो धरना प्रदर्शन के साथ साथ चक्का जाम जैसे हालात बनाए जायेंगे। ग्राम सरपंच का कहना है कि विभागीय कार्यप्रणाली की जांच की जानी चाहिए, जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।