Child Fell InBorewell : बैतूल जिले में बोरवेल के पास गड्ढे में गिरा डेढ़ साल का बालक

ग्रामीणों ने सूझबूझ के साथ उसे लकड़ी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला

Today Betul News: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार को बोरवेल के पास गड्ढे में डेढ़ साल का बालक गिर गया। बच्चा करीब 10 फीट की गहराई पर जाकर फंस गया। बच्चे की मां ने चीख पुकार लगाई तब ग्रामीण एकत्र हुए और  बेहद सूझबूझ के साथ लकड़ी के सहारे उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बच्चे के सुरक्षित बाहर आने पर सभी ने राहत की सांस ली है।

दरअसल बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तिरमहू के ग्राम सोनतलाई में छन्नू मर्सकोले का डेढ़ साल का बालक अपनी मां कंचन के साथ धांधू सिंह परमार के खेत में स्थित बोरवेल पर पानी पीने के लिए गया था। इसी दौरान वह बोरवेल के पास बारिश के पानी से हुए गहरे गड्ढे में गिर गया। गड्ढा कितना गहरा था इसका किसी को अंदाज नहीं था। बच्चे के बोरवेल के पास गड्ढे में गिरते ही कंचन ने मदद के लिए पुकार लगाई। तत्काल ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने देखा कि बच्चा करीब 10 फीट की गहराई पर है और रो रहा था। आसपास गैंती से खोदाई की और उसके बाद बांस में लोहे का हुक बनाकर बच्चे के पास तक पहुंचाया गया। बच्चे के कपड़े में हुक फंस गया और उसने अपने हाथ में बांस को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने तत्काल ही उसे उपर खींच लिया।

बच्चे के सकुशल बाहर आ जाने से परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बताया गया है कि कंचन अपने बेटे को लेकर बकरी चराने के लिए गई थी। पानी पीने के लिए वह जैसे ही बोरवेल के पास गई तो अचानक बच्चा गड्ढे में गिर गया। बोरवेल की केसिंग के पास से बारिश के पानी के कारण गहरा गड्ढा हो गया है। बोरवेल के गड्ढे में बच्चे के गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बच्चे को बाहर निकालकर परिवार के लोग घर लेकर चले गए थे। पुलिस ने बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराया है।

कलेक्टर के आदेश की खुली पोल

जिले के मांडवी गांव में 8 साल के तन्मय की बोरवेल में गिरने से मौत होने के बाद कलेक्टर ने खुले बोरवेल और गड्ढों को बंद कराने के निर्देश दिए थे। ऐसा न करने पर जुर्माना और पुलिस में अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी आमला क्षेत्र में बोरवेल के पास गड्ढा मौजूद था जिसमें बालक गिर गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button