बड़ा हादसा : वन विभाग के पुराने भवन की दीवार में दबने से मजदूर की मौत
वन विभाग की लापरवाही आई सामने, मर्ग कायम कर जांच कर रही पुलिस
Today Betul News : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भैंसदेही के परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में स्थित पुराने भवन का ढहाने का कार्य करते समय दीवार गिरने से उसमें दबने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे अौर बुलडोजर की मदद से मलबा हटाने के बाद मजदूर का शव बाहर निकाला गया।
इस हादसे में वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। बिना सुरक्षा इंतजाम के भवन को ढहाने का कार्य किया जा रहा था इससे हादसा हो गया और मजदूर की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंसदेही वन परिक्षेत्र परिसर में पुराने भवन को ढहाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें रविवार को ग्राम नवापुर निवासी नारायण धोटे उम्र 40 वर्ष , महादेव धोटे और सुखदेव धोटे के द्वारा दीवारों से ईंट निकालने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान पूरी दीवार अचानक ढह गई और उसमें दबने से नारायण धोटे की मौत हो गई। सुखदेव दीवार गिरते ही भागकर अपनी जान बचाने में सफल हो गया। भैंसदेही पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।