Shri Hanuman Birth Anniversary : स्वर्ण रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे श्री मेंहदीपुर बालाजी

11 वें वर्ष में मुंबई के कलाकारों की विशेष नक्काशी से तैयार हुआ बालाजी का रथ

श्री मेंहदीपुर बालाजी सरकार।

Shri Hanuman Birth Anniversary : बैतूल। हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर छह अप्रैल को शाम पांच बजे कोठी बाजार स्थित हनुमान मंदिर न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड के सामने से श्री मेंहदीपुर बालाजी महाराज नगर भ्रमण पर निकलेंगे। श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी महाराज का लगातार 11 वें वर्ष पर पदार्पण होने पर समिति द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही हैं। स्वर्ण आभा वाला महाभारत कालीन रथ बन रहा है जिसे मुंबई के कलाकार अरूण राय द्वारा अपने साथियों के साथ विशेष नक्काशी से तैयार किया गया है। समिति द्वारा श्री मेंहदीपुर बालाजी के रथ में चांदी के तीन छत्र भी भेंट किए गए हैं।

श्री मेंहदीपुर बालाजी के भ्रमण करने तैयार किया गया रथ।

समिति द्वारा इस बार लगातार चतुर्थ वर्ष लगातार अमरावती के रूद्रावतार ढोल बुलवाए हैं। पिछले वर्षो में आर्कषण का केंद्र रहे ढोल पथक जिसमें इंजीनियरिंग कर रहे युवक- युवती बड़े- बड़े ढोल, ध्वजा, नगाड़े लेकर बजाते हैं। इस बार समिति द्वारा अमरावती के प्रसिद्ध रूद्रावतार ढोल पथक को बुलवाया गया है जो बालाजी महाराज की रथयात्रा में विशेष प्रस्तुति देंगे। समिति द्वारा तैयारियां को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है।

भक्तों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए बालाजी के रथ के रस्सों की लंबाई दो सौ फीट किया गया है। रथ को महिला एवं पुरूष अलग-अलग रस्सों से खीचेंगे। यात्रा प्रतिवर्षानुसार श्री हनुमान मंदिर न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड स्कूल से शाम पांच बजे निकलकर गंज के बड़ी माता मंदिर पर समाप्त होगी।

प्रताप वार्ड टिकारी में तैयार हो रहे श्री मेंहदीपुर बालाजी समिति के रथ तथा समिति की तैयारियां की जानकारी लेने पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल पहुंचे। समिति के सदस्यों से चर्चा कर अपने सुझाव समिति के सदस्यों के साथ साझा किए। समिति के निहार दीक्षित ने बताया कि समिति द्वारा अमरावती के प्रसिद्ध रूद्रावतार ढोल पथक को रथयात्रा में बुलवाया गया है।

बैतूल के न्यू विजय बैंड तथा भारत बैंड को भी आयोजन समिति आमंत्रित किया गया हैं इस बार बैतूल में इन दोनों बैंड में विशेष रूप से महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कलाकार भी मेंहदीपुर बालाजी की रथयात्रा में अपनी विशेष प्रस्तुति देने आ रहे हैं। बैतूल के प्रसिद्ध बालाजी साउंड द्वारा इस बार श्री मेंहदीपुर बालाजी की रथयात्रा में अपनी नई साउंड वाहन का पहली बार प्रयोग किया जा रहा हैं। उक्त वाहन को पुणे से तैयार करवाकर पहली बार श्री बालाजी महाराज के आशीर्वाद से रथयात्रा में विशेष प्रस्तुति देंगे।

बालाजी को श्रद्धालु लगायेंगे अर्जियां

श्री मेंहदीपुर बालाजी के मंदिर में भक्त अपनी अर्जी एक छोटे से कोरे लाल कपड़े में दस रुपये के सिक्के 11 चावल के दाने के साथ एक कागज पर अपनी मनोकामना लिखकर चढ़ाते है वहीं बैतूल में निकल रही बालाजी के रथ में भक्त अपनी अर्जी लगा सकते है जिसे समिति के सदस्यों द्वारा दौसा राजस्थान स्थित श्री मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में हर वर्ष अनुसार अर्पित की जाएगी।

पांच जगह होगी महाआरती, मिलेंगे पवित्र जल के छींटे

श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी की महाआरती का आयोजन पांच स्थानों पर किया जा रहा है पहली महाआरती श्री हनुमान मंदिर न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड के सामने, दूसरी महाआरती दीक्षित निवास थाना रोड़ पर तीसरी महाआरती लल्ली चौक पर चौथी महाआरती बिजासनी माता मंदिर पर तथा पांचवी महाआरती यात्रा समाप्त होने पर माता मंदिर गंज पेट्रोल पंप पर होगी। समिति ने नगर की सेवाभावी जनता से अपील की है कि सभी भक्त अपने-अपने घर के सामने रंगोली डालकर और पांच दीपक जलाकर भगवान बालाजी का अभिनंदन करें। आरती के पश्चात बालाजी महाराज के पवित्र जल के छीटें दिए जाएंगे। समिति द्वारा दो क्विंटल बूंदी का प्रसाद, 1000 कचौड़ी का महाभोग बालाजी महाराज को अर्पित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button