Assembly News : पाइप लाइन बिछाने के लिए उजाड़ीं सड़कें, ठेकेदार पर होगी कार्रवाई
Desolate roads for laying pipeline, action will be taken on the contractor
विधायक निलय डागा ने विधानसभा में उठाया मुद्दा, प्रश्न लगाकर सरकार को घेरा
बैतूल। जल जीवन मिशन के अंतर्गत बैतूल विधानसभा क्षेत्र में पाइप लाइन डाली जा रही है, पाइप डाला जाना पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए मुसीबत बन गया है। सड़कें पाइप लाइन डालने के लिए उजाड़ दी गई हैं, यह कारनामा पीएचई के ठेकेदारों द्वारा किया गया। इस मामले में जब विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने कांग्रेस विधायक निलय डागा को अवगत कराया तो उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को विधानसभा में प्रमुखता से उठाते हुए सरकार को घेरने का काम किया। उन्होंने पीएचई ठेकेदारों की करतूत से सीएम को अवगत कराया। विधायक के विधानसभा प्रश्न के बाद सीएम द्वारा आनन-फानन में पीएचई ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, वहीं उन्होंने आश्वस्त किया है कि पाइप लाइन डालने में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का जल्द ही सुधार कार्य करवाया जाएगा।
शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं करते अधिकारी
विधायक श्री डागा ने बताया कि नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए सीसी रोड खोद दिए जाते हैं, लेकिन काम पूरा होने के बाद ठेकेदार द्वारा मरम्मत नहीं कराई जाती। जिससे पूरा रोड खराब हो जाता है। शिकायत के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं करते। इसके चलते लोगों को काफी समस्या हो रही हैं। सड़कों की दशा न सुधारने से स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को आने-जाने में अधिक परेशानी होती है। विधायक ने आरोप लगाया कि जनता के पैसे की बर्बादी हो रही है। लोगों की सुविधा के लिए लाखों रुपये खर्च करके पहले सीसी सड़कों का निर्माण कर दिया, लेकिन चंद महीने बाद ही पानी की पाइप लाइन बिछाने के नाम पर इन सीसी सड़कों को खोद दिया गया। अधिकारियों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
- Child In Borwell: बोरवेल में गिरा लोकेश हार गया जिंदगी की जंग, 24 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन … यह पढ़े
विधायक ने इन मुद्दों पर सरकार को घेरा
निलय विनोद डागा : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाई जाने के लिए सड़क तोड़ने के क्या नियम हैं? नियम की प्रति उपलब्ध कराएं। (ख) जल जीवन मिशन के अंतर्गत बैतूल विधानसभा क्षेत्र पाइप लाइन डालने हेतु किस-किस ग्राम में कितनी कितनी सड़कें तोड़ी गई? इनमें से कितनी सड़कों का पुनर्निर्माण किया गया? किस-किस ग्राम में कितना-कितना सड़क पुनर्निर्माण निर्माण का कार्य शेष है, जिसे आज दिनांक तक पूर्ण क्यों नहीं किया गया? कारण बताएं। यह कार्य कब तक पूर्ण कर लिया जाएगा? (ग) प्रश्नांश (ख) में से कौन-कौन सी योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं? इन पूर्ण योजनाओं में से किस-किस ग्राम में कितना-कितना रोड सुधार हेतु कार्य शेष (मीटर में बताएं) है? इन्हें कब तक पूर्ण किया जाएगा? (घ) जल जीवन मिशन के अंतर्गत बैतूल विधानसभा क्षेत्र में पाइप लाइन डालने हेतु तोड़ी गई सड़कों के पुनर्निर्माण में गुणवत्ता पूर्वक कार्य नहीं करने की कितनी शिकायतें विभाग को, जिला पंचायत कार्यालय को एवं कलेक्टर कार्यालय को प्राप्त हुई? इन शिकायतों पर क्या कार्यवाही की गई ? यदि कार्यवाही नहीं की गई तो क्यों उसके लिए कौन अधिकारी दोषी हैं? इन दोषी अधिकारियों के विरुद्ध शासन क्या कार्यवाही कर रहा है?