Notice to Project Officers : प्रभातपट्टन, मुलताई, भीमपुर एवं प्रभातपट्टन के परियोजना अधिकारियों को नोटिस

कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में लापरवाही बरतने पर दिए कार्रवाई के आदेश

Betul News : बैतूल। महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने लापरवाही बरतने पर प्रभातपट्टन, मुलताई भीमपुर एवं प्रभातपट्टन के परियोजना अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर द्वारा लाड़ली लक्ष्मी  योजनांतर्गत छात्रवृत्ति से शेष रही बालिकाओं को परियोजनास्तर से अनुमोदन कर छात्रवृत्ति भुगतान की कार्यवाही आगामी सप्ताह तक किये जाने के निर्देश दिये गये। आंगनवाडी केन्द्रों की स्थिति की समीक्षा अंतर्गत कुल 146 शौचालय विहीन आंगनवाडी केन्द्रों में शौचालय निर्माण की कार्यवाही हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को मॉडल प्राक्कोलन तैयार करने तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में एक माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

किराये के भवन में चल रहे केंद्र

329 आंगनवाड़ी केन्द्र जो किराये के भवनों में संचालित हो रहे हैं उन आंगनवाड़ी केन्द्रों को विभागीय/शासकीय भवनों में स्थादनांतरित करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी पर्यवेक्षकों से जानकारी प्राप्त कर जिला शिक्षा अधिकारी-सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग से समन्व स्थापित कर प्रगति टीएल में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

मातृ वंदना योजना में फिसड्डी:

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना में गतवर्ष के विरूद्ध कम प्रगति करने पर परियोजना अधिकारी प्रभातपट्टन एवं मुलताई को नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिए गए। लाड़ली लक्ष्मी योजना में उल्लेखनीय प्रगति के लिये परियोजना बैतूल ग्रामीण एवं घोड़ाडोंगरी को प्रशस्ति पत्र एवं परियोजना अधिकारी भीमपुर एवं प्रभातपट्टन को कम प्रगति के लिये कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 के नवीन निर्देशों एवं वेबसाईट पर डाटा एन्ट्री के संबंध में परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण किया जावे।

पोषण वाटिका का निर्माण करें:

जिले में विभागीय एवं अन्य शासकीय भवनों में संचालित कुल 2018 आंगनवाडी केन्द्रों में पोषण वाटिका का निर्माण उपसंचालक उद्यानिकी विभाग के सहयोग से कराने के निर्देश दिये गये। उक्त कार्य में ग्राम पंचायत एवं स्थापनीय समृद्ध कृषक का सहयोग भी प्राप्त करें। मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संबर्धन कार्यक्रम अंतर्गत सभी आंगनवाडी केन्द्रों में दिनांक 11 से 20 मई तक विभाग के पास उपलब्ध डिजीटल वजन मशीन एवं स्वास्थ्य विभाग के एएनएम-आशा के पास उपलब्ध डिजीटल वजन मशीन से ही 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जावे। इस माह सभी पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज सभी बच्चों  का अपने समक्ष वजन एवं उँचाई-लंबाई का माप स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में लेंगी। शारीरिक माप से छूटे हुये बच्चों की सूची टीएल बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रस्तुत करेंगे।

कलेक्टर बैस ने कहा कि माह मई के दिनांक 11 से 20 मई 2023 में खंडस्त रीय अधिकारियों की ड्यूटी अपने समक्ष 5 वर्ष तक के बच्चों के शारीरिक माप अपने समक्ष लेने हेतु ड्यूटी लगाई जाये। समीक्षा के दौरान पाढर एनआरसी को शाहपुर में अगले माह प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये तथा आमला एवं शाहपुर में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) की अध्यक्षता में खंड चिकित्सा अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी में समन्वय स्थापित कर आशाओं के माध्यम से एनआरसी में कुपोषित बच्चों को भर्ती करने के निर्देश दिये गये। वनस्टॉप सेंटर में विगत वर्ष दर्ज 390 प्रकरणों को प्रकरणवार तैयार कर प्रस्तु्त करने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का एसओपी तैयार करने एवं जनसेवा अभियान में स्थाननीय स्तर पर सर्वे करने के निर्देश दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button