Protest In Betul : अनूठा विरोध प्रदर्शन : हाथों को रस्सी और जंजीरों से बांधकर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी

Unique protest: Contract health workers sitting with hands tied with ropes and chains

Betul News Today : बैतूल। मजदूर दिवस पर अपनी हड़ताल के 14 वें दिन बैतूल जिले के एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संविदा संवर्ग के शोषण पीड़ा को प्रदर्शित करने के लिए अनूठा और मार्मिक प्रदर्शन किया।

हाथों में रस्सी बांधकर ये बताने का प्रयास किया कि विभाग और शासन शर्तो में अनुबंधित कर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का शोषण कर रही है। ये हमे बंधुआ मजदूर के समान अपनी उपलब्धि पूर्ति में उपयोग करते है, काम के बदले आधे से भी कम दाम देते है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की स्थिति बंधुआ मजदूर जैसी है, ये शोषण बन्द होना चाहिए, इसके लिए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आंदोलनरत है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का जिले में आंदोलन निरन्तर है, वहीं सभी जिलो से संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का एक दल मजदूर दिवस पर राजधानी भोपाल में भी पहुंचा है।

इस प्रकार संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों की पूर्ति के लिए सभी सार्थक प्रयास कर रहा है।संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांग है कि हमें नियमितीकरण किया जाए। 5 जून 2018 में बनाई गई नीति को लागू किया जाए, और निष्कासित साथियों को बहाल कर पुनः एनएचएम में शामिल किया जाए। जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

पिछले साल सरकार द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की 3 सूत्री मांगों को सुनने के बाद इस बात के लिए आश्वस्त किया गया था कि जल्दी ही उवकी मांगें मान ली जाएगी। इसी शर्त पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी काम पर लौटे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button