Murder In Multai: मुलताई में युवती की गला रेतकर हत्या, हत्यारे के आडियो–वीडियो और धमकी बना कारण

Crime News Betul: बैतूल।मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई के गांधी वार्ड में बुधवार रात सड़क पर युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
हत्या के पीछे जो आरंभिक कारण पुलिस बता रही है उसमें मृतिका द्वारा हत्यारे के आडियो और वीडियो को लेकर लगातार धमकी दी जा रही थी। हत्यारे की शादी भी तय हो गई थी। पुलिस ने संभावना जताई है कि धमकी दिए जाने की वजह से ही हत्या कर दी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुलताई के गांधी वार्ड में पुराने बैरियर नाका मार्ग पर सिमरन शेख पिता अफजल शेख 26 वर्ष की लाश पड़ी मिली। मृतिका के गले पर धारदार हथियार से चोट पाई गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेह के आधार पर पुलिस ने सनीफ उम्र 26 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी रात में ही मुलताई पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद थाना पुलिस को जांच के लिए निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक चौधरी ने बताया कि मृतिका के पास हत्या करने वाले आरोपित के कुछ आडियो और वीडियो थे। इसके आधार पर वह धमकी दे रही थी। हत्यारे की शादी तय हो गई है। और शादी को रूकवाने के लिए ही धमकी दी जा रही थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था या नही इसका अभी खुलासा नही हो पाया है। पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है जिसमें हत्या का मूल कारण सामने आ जाएगा।