ACTION : आदिवासी युवक को नग्न कर उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने वाले आरोपी घर पर चला बुलडोजर

ACTION : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आदिवासी समाज के युवक को नग्न कर उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने वाले मुख्य आरोपी चेंट उर्फ शोहराब के अवैध कब्जा कर बनाए मकान पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने बुधवार को बुलडोजर चला दिया। इस मामले में पुलिस अब तक एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है।

मंगलवार को पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी चैंट उर्फ शाेहराब हुसैन निवासी आजाद वार्ड बैतूल, रिंकेश चौहान, सोहेल एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसमें आरोपी मो सोहेल पिता सलीम कपूर निवासी पटेल वार्ड मुलताई को ही अब तक पुलिस गिरफ्तार कर पाई है।

कोतवाली थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि आदिवासी समाज के युवक आशीष परते निवासी बांसपानी के साथ मुख्य आरोपी चेंट उर्फ शोहराब के आजाद वार्ड के जिस कमरे में उल्टा लटकाकर नग्न कर मारपीट की गई थी वह अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाया गया था। बुधवार को नगर पालिका और राजस्व की टीम के साथ मिलकर उसे बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया गया है। आरोपी चेंट पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। प्रकरण के सभी आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। सभी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बांसपानी निवासी आशीष परते को 15 नवंबर 2023 को जबरन बैतूल लाया गया और चेंट के घर ले जाकर उसे नग्न कर उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा था। इसका वीडियो भी आरोपियों के द्वारा बनाया गया। मंगलवार 13 फरवरी की शाम को मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।

इस घटना को लेकर आदिवासी समाज में बेहद रोष पनप रहा है। एक के बाद एक दो घटनाएं आदिवासी समाज के युवकों के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करने की सामने आ गई हैं। कांग्रेस इस मामले में बेहद हमलावर हो गई है और सरकार को घेरने में लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button