Betul Sp Action : सटोरियों पर कार्रवाई करने में नाकाम तीन आरक्षक सस्पेंड, तीन लाइन अटैच, टीआई को नोटिस
जिला स्तरीय टीम को भेजकर पुलिस अधीक्षक ने कराई कार्रवाई
Today Betul News : बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र में सट्टे का काराेबार खुलेआम संचालित किया जा रहा है।इससे कोतवाली पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है। पुलिस अधीक्षक ने इसे लेकर बेहद कड़ा रवैया अपनाते हुए कोतवाली के तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा तीन आरक्षकों को लाइन अटैच करने की कार्रवाई की है। कोतवाली थाना प्रभारी अजय सोनी को भी नोटिस जारी कर अवैध गतिवधियों के संचालन के संबंध में जवाब मांगा गया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा लिए गए इस एक्शन से महकमे में हड़कंप मच गया है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने जिले की कमान संभालते ही जुआ सट्टा, अवैध शराब जैसी गतिविधियों की रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए थे। इसके बाद भी कोतवाली थाना क्षेत्र में सट्टे का काराेबार धड़ल्ले से चल रहा था। पुलिस अधीक्षक को जब कोतवाली थाना क्षेत्र में बंजरग फ्लावर दुकान के सामने गली में सट्टा खबाड़ के द्वारा काराेबार संचालित करने की जानकारी मिली तो उन्होंने कार्रवाई करने के लिए जिला स्तरीय टीम को भेजा। टीम के द्वारा कोठीबाजार में राजेश उर्फ पप्पू पाल सहित पांच लोगों को रुपये पैसों से सट्टा पर्ची पर अंको पर दांव लगाकर हार-जीत का सट्टा लिखते हुये रंगे हाथो पकड़ा गया। पकडे गये पांचों आरोपियों के कब्जे से सट्टा अंक लिखी हुई पर्चिया, लीड पेन, मोबाइल फोन व नकद राशि विधिवत् जप्त की गई है।
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी राजेश उर्फ पप्पु पिता गेन्दालाल पाल उम्र 53 साल निवासी गांधी वार्ड कोठी बाजार बैतूल, देवेन्द्र पिता नारायण विश्वकर्मा उम्र- 43 साल निवासी राजेन्द्र वार्ड, चुन्नी ढाना बैतूल, पवन पिता लखनलाल अमझरे उम्र 45 साल निवासी लोहिया वार्ड गंज बैतूल, अजय पिता ईलराज सिंह ठाकुर उम्र 34 साल निवासी गौठाना बैतूल और साहबलाल पिता रामकिशन कुमरे उम्र 35 साल निवासी- अर्जुन नगर बैतूल के पास से 65,230 रूपये नकद सहित सट्टा अंक लिखी पर्चिया, लीड पेन व मोबाइल फोन जब्त कर धारा 4 क सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र में निर्देश के बाद भी सट्टे का काराेबार संचालित पाया गया।
इस पर पुलिस अधीक्षक ने काेतवाली में पदस्थ तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया, तीन को लाइन अटैच करने के आदेश दे दिए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी अजय सोनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उनके द्वारा दिए गए जवाब से संतुष्ट न होने पर विभागीय कार्रवाई भी प्रस्तावित कर दी जाएगी।