MP BUDGET 2023: प्रदेश में उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में प्रथम आने पर छात्राओं को मिलेगी ई स्कूटी
MP BUDGET 2023: Girl students will get e-scooty on coming first in higher secondary schools in the state
बैतूल।प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज बजट पेश किया। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना प्रारंभ होगी। सभी उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में प्रथम आने वाली छात्राओं को ई स्कूटी दी जाएगी।
इंजीनियरिंग कॉलेजों में हिंदी में पढ़ाई कराई जा रही है। मध्यप्रदेश में मिलेट्स मिशन शुरू किया जाएगा। 105 नए ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना चाहते हैं। सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। सड़कों के लिए 10 हजार 182 करोड़ का प्रावधान किया गया। घुमंतू जातियों के रोजगार के लिए 952 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा रहा है। सड़कों के लिए 10 हजार 182 करोड़ का प्रावधान किया गया। 11 हजार एकड़ में सुगंधित खेती की जाएगी।देश के सकल घरेलू उत्पाद में हमारे प्रदेश का योगदान 3.6 % से बढ़कर अब 4.8 % हो चुका है। वर्ष 2011-12 प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रुपये थी, अब 2022-23 में साढ़े तीन गुना तक बढ़कर 1 लाख 40 हजार 585 हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लाडली बहना योजना की सौगात दी है। सभी सदस्यों ने मेज थपथपाते इसका स्वागत किया। इस योजना के लिए बैंक खाते में 1000 रुपये प्रति माह की राशि जमा की जाएगी। आठ हजार करोड़ रुपए लाडली बहना योजना के लिए किया गया। शिक्षा के लिए बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले 8000 करोड़ रुपए ज्यादा का प्रावधान किया गया है।
खेल विभाग के लिए 738 करोड का बजट आगामी वित्त वर्ष के लिए किया जाएगा। 12वीं तक की पढ़ाई की सुविधा एक ही परिसर में रहे। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। महिला स्व सहायता समूह के लिए 660 करोड़ का प्रविधान। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 3200 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
विपक्षी विधायकों के लगातार हंगामे को देखते हुए सीएम शिवराज ने उठकर विपक्ष से कहा, बजट भाषण में हंगामा नहीं करना चाहिए। विरोध करने का यह समय नहीं है, बजट भाषण सुन लीजिए। वित्तमंत्री ने कहा, यहां कपड़े फाड़ने का काम मत करो। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि महंगाई बढ़ा दी गई है इसको लेकर ही विरोध हो रहा है और सभी कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रसोई गैस के दाम हमने नहीं बढ़ाए हैं। वित्त मंत्री ने कोई नया कर प्रदेश की जनता पर नही लगाया है।