Betul News : स्क्रैप चोरों ने सारणी कोयला खदान में ट्रक और एंबुलेंस में आग लगाई

Today Betul News : बैतूल। जिले के पाथाखेड़ा में स्थित वेस्टर्न कोल फ़ील्ड लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) की कोयला खदानों को स्क्रैप चोर अपना निशाना बना रहे हैं। पुलिस और प्रबंधन इनकी वारदातों को रोकने में कामयाब नही हो रहा है।

शनिवार रात में वेकोलि की सारणी खदान परिसर में खड़ी एम्बुलेंस और ट्रक को स्क्रैप चोरों ने आग के हवाले कर दिया। स्क्रैप चोरों का आतंक दिनो दिन बढ़ता ही जा रहा है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान डब्ल्यूसीएल को हो रहा है। ऐसा भी नहीं है कि इसकी जानकारी महाप्रबंधक को नहीं है। बावजूद इसके वारदात रोकने कोई ज्यादा ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।

इसी का परिणाम है कि स्क्रैप चोरों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के शनिवार देर रात पाथाखेड़ा क्षेत्र की बंद सारनी खदान परिसर में खड़ी एम्बुलेंस और ट्रक को स्क्रैप चोरों ने आग के हवाले कर दिया।सूचना मिलते ही मौके पर डब्ल्यूसीएल सुरक्षा अमला, पाथाखेड़ा पुलिस और नगरपालिका की दमकल टीम पहुँची। दमकल कर्मी हरेंद्र भारती, हरदेव इवने, अजय यादव के साथ सुरक्षा कर्मी संतोष नागले और पुलिस कर्मियों आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

करीब दो घंटे तक सुरक्षा, पुलिस और दमकल कर्मी आग पर नियंत्रण पाते रहे। तब जाकर सफलता मिली। फिर भी ट्रक और एम्बुलेंस को आग से खाक होने से बचाने में सफल नहीं हो सके। हालांकि सभी की सूझबूझ से बंद खदान परिसर में आग बढ़ने से रोक ली गई। इस मामले में अब वेकोलि प्रबंधन जांच कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button