दर्दनाक हादसा: सड़क दुर्घटना में सास की मौत, दामाद घायल

Accident News Betul: बैतूल। तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे दामाद और सास वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उपचार के दौरान सास की मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर जांच प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद नर्रे उम्र 28 वर्ष निवासी लोनिया और सरस्वती पति मन्नू लाल सरेयाम उम्र 60 वर्ष निवासी लोनिया थाना सारणी रविवार शाम 4 से 5 बजे के आसपास बाइक से अपने परिचितों के यहां तेरहवी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोनिया से सारणी जा रहे थे।
सारणी के पास बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए। गंभीर रूप से घायल हो जाने पर उन्हें राहगीरों ने तत्काल घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
दोनों की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया। जहां पर दोनों ही घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा था। सोमवार सुबह 8 से 9 बजे के आसपास इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसके बाद शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। गंभीर रूप से घायल दामाद का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।