Coin Stuck In Neck: पांच साल के बच्चे के गले में फंसा एक रूपये का सिक्का, बैतूल में उपचार की सुविधा नही
Betul News : बैतूल। पांच साल के बच्चे ने घर में खेलते समय मुंह में एक रूपये का सिक्का रख लिया। कुछ देर बार सिक्का सीधे गले में उतर गया और बीच में जाकर फंस गया। सिक्का फंस जाने से बच्चे की हालत बिगड़ गई तो परिवार के लोगाें ने पहले तो अपने तरीके से सिक्के को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल हो गए। तत्काल ही उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
जिला अस्पताल में एक्सरे किया तो सिक्का गले के बीच में फंसा नजर आया लेकिन बैतूल में उपचार की सुविधा ही नही है इस कारण बच्चे को भोपाल रेफर कर दिया गया। दरअसल भैंसदेही तहसील के ग्राम कौड़िया में संतोष बेले का पांच साल का पुत्र जय बेले गुरुवार सुबह 7 से 8 बजे के आसपास घर में सिक्के से खेल रहा था।
खेल खेल में बालक ने सिक्का निगल लिया। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो परिजन बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल लेकर पहुंचे। परंतु बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण भोपाल रिफर कर दिया गया है। बैतूल जिला अस्पताल में उपचार की सुविधा न होने से बालक के गले से सिक्का नहीं निकल पाया है।