Remove BMO : सेहरा के बीएमओ के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, तत्काल हटाने की मांग

स्वास्थ्यकर्मियों ने लगाया अभद्रता का आराेप, कलेक्टर और सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा

Health Workers Upset: बैतूल।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा के खंड चिकित्सा अधिकारी को हटाए जाने की मांग को लेकर सीएचसी कर्मचारियों ने  शनिवार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से समस्त कर्मचारियों ने बताया  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा में वर्तमान में पदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी की कार्यप्रणाली कर्मचारियों के प्रति ठीक नहीं है। खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यकाल में सभी मैदानी अमले के कर्मचारी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं।

प्रताड़ित सभी कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन देकर वर्तमान में पदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी को हटाए जाने की मांग की है। स्वास्थ्य कर्मी प्रकाश माकोड़े ने बताया कि सेहरा में पदस्थ बीएमओ के द्वारा कर्मचारियों के साथ अशोभनीय व्यवहार किया जाता है इसके कारण समस्त कर्मचारी परेशान हैं। पूर्व में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा के कर्मचारियों ने बीएमओ की कार्यशैली को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई अब तक नही की जा सकी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को बीएमओ ने बैठक बुलाई थी। वट सावित्री का व्रत होने के कारण कुछ महिला कर्मचारी बैठक में देरी से पहुंची। बीएमओ ने बैठक कक्ष का दरवाजा बंद करा दिया। स्वास्थ्यकर्मी काफी देर दरवाजे के बाहर बैठे रहे और फिर दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया।

कर्मचारियों ने बीएमओ से दो टूक कहा कि तानाशाही नहीं चलेगी यह महिलाओं का अपमान है। माकोड़े ने आरोप लगाया कि बीएमओ की शिकायत करने पर उनके द्वारा शोकाज नोटिस तैयार कर लिए जाते हैं और उन्हें वायरल कर मानसिक रूप से परेशान किया जाता है। कर्मचारियों के विरोध करने पर बीएमओ बैठक छोड़कर चले गए। इसके बाद कर्मचारियों ने बैठक में चर्चा की अौर सभी कर्मचारी कलेक्टर एवं सीएमएचओ से शिकायत करने के लिए बैतूल पहुंचे। सभी कर्मचारियों की मांग है कि बीएमओ को तत्काल सेहरा से हटाया जाए।इस दौरान सेहरा में कार्यरत सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button