MPPSC EXAM : 13 केंद्रों पर हुई राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा

राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा: बैतूल। जिले में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को 13 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हुई। इस परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए 13 केंद्राें पर 5247 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था।

परीक्षा दो पारियों में प्रातः 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक संपन्न हुई। प्रथम पाली में 5247 में से 3955 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 1292 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में अनुपस्थित संख्या में 3902 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 1345 अनुपस्थित रहे। परीक्षा व्यवस्था के लिए सात उड़नदस्ते बनाए गए थे।

जिनके द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का सघनता से निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त संभागीय पर्यवेक्षक, लोक सेवा आयोग के विशेष पर्यवेक्षक द्वारा भी जिले के परीक्षा केंद्रों का दौरा किया गया । सभी 13 परीक्षा केंद्रों से परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से नियमानुसार संचालित हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button