Korku Society : राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कोरकू समाज ने दिखाई ताकत
कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, समाज को संगठित करने का आह्वान
बैतूल। जिला मुख्यालय पर हाल ही में कोरकू समाज का राज्यस्तरीय महा महोत्सव सम्मेलन संपन्न हुआ। इस राज्य स्तरीय सम्मेलन में कोरकू समाज ने एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी ताकत दिखाई है। सम्मेलन में समाज के जिलाध्यक्ष चेतराम कास्दे के नेतृत्व में 15 हजार से अधिक कोरकू समाज के लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर उन्होंने मंच से समाज को संगठित करने का आव्हान किया।
Ladli Bahna:लाड़ली बहना योजना में घर में दो बहुएं हैं तो उन्हें भी प्रतिमाह मिलेंगे 1–1 हजार रूपये…. यह भी पढ़े
गौरतलब है कि कोरकू समाज के जिला अध्यक्ष चेतराम कास्दे विगत वर्षों से समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से गांव-गांव में अभियान चला रहे हैं। यही कारण है कि इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कोरकू समाज ने शामिल होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। जिले के इतिहास में कोरकू समाज का यह सबसे बड़ा सम्मेलन बन चुका है।
Action : आठनेर नगर परिषद के तीन पार्षदों को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर किया…. यह पढ़े
कास्दे जिले भर में आदिवासी कोरकू समाज को संगठित एवं जागरूक, समाज को एक पहचान और अस्तित्व में लाने का कार्य करते आ रहे हैं। कोरकू समाज के विशाल सैलाब को लेकर प्रदेश भर में चर्चा है। इससे कोरकू समाज को एक मंच पर लाने वाले जिला अध्यक्ष चैतराम कास्दे का कद बढ़ता नजर आ रहा है।