DFO gave success mantras to the students: भविष्य से भेंट कार्यक्रम में डीएफओ ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के मंत्र
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामठी में पहुंचे डीएफओ अक्षत जैन
बैतूल। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामठी में प्रवेश उत्सव के तहत दूसरे दिन भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएफओ अक्षत जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को करियर से संबंधित मार्गदर्शन दिया और विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर बातचीत की।
छात्र-छात्राओं ने डीएफओ अक्षत जैन से करियर और प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर कई सवाल पूछे, जिनका उन्होंने सरल और सहज भाषा में उत्तर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन के महत्व को समझाया।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जामठी के सरपंच पुनूराम वाड़िवा, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गोलू भूम्मरकर, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को अपने भविष्य की दिशा तय करने में यह सत्र उपयोगी सिद्ध हुआ।