Ladli Bahna:लाड़ली बहना योजना में घर में दो बहुएं हैं तो उन्हें भी प्रतिमाह मिलेंगे 1–1 हजार रूपये
पांच मार्च से फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी
बैतूल। समाज में महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा महिलाओं के लिए मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना 2023 लागू करने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि लाड़ली बहना योजना में घर में दो बहुएं हैं तो उन्हें भी प्रतिमाह मिलेंगे 1–1 हजार रूपये। इतना ही नही घर में सास बुजुर्ग है और उन्हें वृद्धावस्था योजना के तहत 600 रूपये प्रतिमाह की पेंशन मिल रही है तो उन्हें भी लाडली बहना योजना से 400 रूपये मिलाकर कुल 1000 रूपये दिए जाएंगे।
पांच मार्च से भरे जाएंगे फार्म:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि 5 मार्च से लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे। गांव-गांव में शिविर लगाए जाएंगे। अप्रैल में फॉर्म भरने का काम पूरा हो जाएगा। मई में सूची बनाने का काम पूरा होगा और जून से खाते में पैसे आने लगेंगे।
यह भी पढ़ें:Ladli Bahna: दस्तावेज करके रखें तैयार, इस तारीख से भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के फार्म
नर्मदा जयंती पर योजना की घोषणा की:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नर्मदा जयंती के अवसर पर सीहोर जिले के गौरव दिवस और नर्मदा पुरम गौरव दिवस कार्यक्रम में एमपी लाडली बहना योजना को आरंभ करने का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना की तरह ही MP लाडली बहना योजना का संचालन किया जाएगा।योजना के तहत राज्य की निम्न मध्यमवर्गीय और गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत राज्य की बहनों को प्रतिवर्ष 12000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।