Job In Betul: जानें कैसे मिलेगी 546 पदों पर बैतूल जिले की महिलाओं को नौकरी 

महिलाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन छह मार्च को

बैतूल। जिले की महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में विभिन्न कंपनियों के द्वारा 546 पदों पर सक्षम उम्मीदवार की भर्ती की जाएगी।

जनसंपर्क कार्यालय से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि महिला दिवस के दृष्टिगत जिले में महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के तहत जिले की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदाय करने एवं उद्यमिता कौशल उन्नयन हेतु छह मार्च को एक दिवसीय महिला केन्द्रित रोजगार मेला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में आयोजित किया जाएगा।

इस मेले में केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट किया जाएगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एक दिवसीय महिला केन्द्रित रोजगार मेले में वर्धमान फेब्ररिक प्रा.लि. बुधनी द्वारा 100 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं/12वीं, स्नातक/आईटीआई एवं आयु 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी तरह सागर मेन्यूफैक्चरिंग प्रा.लि. तामोर जिला रायसेन द्वारा 50 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं/12वीं एवं आयु 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है।

सीपेट प्रा.लि. भोपाल द्वारा 40 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं/12वीं, आईटीआई एवं आयु 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। जेट एकेडमी बैतूल द्वारा 60 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं/12वीं एवं आयु 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

मेसर्स धुत ट्रांसमिशन प्रा.लि. द्वारा 100 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा सभी ब्रांच के लिए अनिवार्य है। मेसर्स लक्ष्मी अग्नि कम्पोनेंट एंड फोरजिंग प्रा. लि. द्वारा 50 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल डिप्लोमा अनिवार्य है। मेसर्स औरंगाबाद ऑटो एनसिलरी प्रा.लि. द्वारा 50 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल डिप्लोमा अनिवार्य है।

मेसर्स देवगिरी फोरजिंग प्रा.लि. द्वारा द्वारा 50 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल डिप्लोमा अनिवार्य है। मेसर्स ट्रायडेंड लिमिटेड द्वारा 40 पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं आयु 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। ओम शक्ति अभिकरण बैतूल द्वारा छह पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई एवं आयु 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा एलजी प्रा.लि., ब्रिटानिया प्रा.लि., पॉलीरब प्रा.लि. एवं जाबिल इंडिया प्रा.लिमिटेड द्वारा भी विभिन्न पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button