medical store sealed : सीएमएचओ ने अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर को किया सील
CMHO sealed illegally operated medical store
दो अन्य मेडिकल स्टोर सहित एक डेंटल क्लीनिक एवं एक डेंटल हॉस्पिटल को दिये नोटिस
बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध ने बुधवार 1 मार्च को देर शाम आयुषी मेडिकल स्टोर, अग्रवाल काम्पलेक्स कॉलेज रोड बैतूल पर छापा मारा। लायसेंसधारी की अनुपस्थिति में बिना डिग्री के स्टोर संचालित करते हुये पाये जाने एवं फ्रिज का तापमान बिना संधारित किये महत्वपूर्ण दवाऐं वितरित किये जाने पर मेडिकल स्टोर को सील बंद किया गया।
इटारसी रोड स्थित दो अडलक मेडिकल स्टोर्स भी लायसेंसधारी की अनुपस्थिति में बिना डिग्रीधारी व्यक्तियों द्वारा संचालित करते हुये पाये गये। इसी प्रकार आर.एस. डेंटल हॉस्पिटल में अप्रशिक्षित कर्मचारी उपस्थित पाया गया, हॉस्पिटल में लायसेंस प्रदर्शित नहीं किया गया तथा गंदगी एवं संक्रमण पाया गया।
Betul news : लापरवाह पीआईयू के एसडीओ एवं इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश… यह पढ़े
रामार्पण डेंटल क्लीनिक में चिकित्सक का लायसेंस 31 मार्च 2021 तक ही पाया गया। सी.एम.एच.ओ. डॉ. बौद्ध द्वारा सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। जांच दल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपेश पदमाकर, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, सहायक ग्रेड-3 अखिलेश मालवीय, आनंद धुर्वे सहित अन्य उपस्थित रहे।