Gave Birth Three Children : बैतूल में महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया, अस्पताल में किया भर्ती

Gave Birth Three Children :  बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भीमपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुनखेडी के बोरी के एक गर्भवती महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया और तीनों ही स्वस्थ बताए जा रहे हैं। फिलहाल इन बच्चों को जन्म देने के बाद मां जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोरी निवासी पांसे परिवार में 1 अप्रैल को तीन बच्चों का जन्म हुआ।सुशीला पति संजू पांस को प्रसव पीड़ा होने पर एक बेटी का जन्म उनके बोरी स्थित निवास पर ही हुआ।

उसके बाद भी वह दर्द से तड़प रही थी, परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर लाया, यहां महिला ने दो और बच्चों को जन्म दिया महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। तीनों बच्चे और मां सुरक्षित है।उन्हें आईसीयू में रखा गया जहां से आज दोपहर में नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।एक साथ तिहरी खुशियों से पांसे परिवार में उत्सव का माहौल है।बच्चो का ध्यान फिलहाल परिजन रख रहे है।

नॉर्मल से थोड़ा कम है वजन पर तीनों बच्चे सुरक्षित:

सामान्य प्रसव के दौरान महिला केवल एक बच्चे की पीड़ा ही महसूस करती है,लेकिन तीन बच्चों में महिला की पीड़ा उससे अधिक होती है और डिलीवरी के दौरान और बाद में उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार महिला की 9 महीने के दौरान एक बार भी सोनोग्राफी नहीं हुई थी।यदि ऐसा होता तो परिवार पहले से सतर्क रहता। 2 अप्रैल को सुबह मां की हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू में रखा गया अब हालत सामान्य बताई जा रही है।

भीमपुर अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर बीएमओ दीपक निगवाल ने बताया कि दो बालिका एक बालक को जन्म दिया है भीमपुर से इस केस को डिलीवरी के बाद रेफर किया गया था। दो बच्चे भीमपुर हॉस्पिटल में जन्म हुए और एक ऑन द वे गाड़ी में तीन बच्चों का जन्म हुआ है उन्होंने बताया कि दो गर्ल चाइल्ड और एक बॉय चाइल्ड को महिला ने जन्म दिया है जिनका वजन क्रमशः 2.2, 2.4 2.3 किलो है।तीन बच्चों के हिसाब से यह वजन नॉर्मल है ।सभी सुरक्षित है। तीन बच्चों के जन्म को लोग अनूठा मामला भी मान रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button