Health Worker Strike : स्वास्थ्य कर्मचारी की हड़ताल को जयस ने दिया समर्थन

Health Worker Strike: Jayas supports the strike of health workers

बैतूल। न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल को जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस ने समर्थन देते हुए इनकी 12 सूत्रीय मांगों को जायज बताया है। गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों के धरना स्थल पर जयस संगठन के तकनीकी प्रभारी जामवंत सिंह कमरे ने पहुंचकर समस्त कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि जयस संगठन स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ है।

कुमरे ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मचारी विषम परिस्थितियों में कार्य करते है। कोरोना काल में कोरोना के डर से लोग अपने घरों से बाहर तक नही निकल रहे थे, उस समय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने घर घर दस्तक देकर सभी आमजन की स्वास्थ्य की सुरक्षा की।

उन्होंने संगठन के माध्यम से सरकार तक न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जायज मांगों को पहुंचाने का आश्वासन दिया। जयस संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर मौजूद समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को स्वल्पाहार वितरित किया।

प्रांतीय कार्यकारणी से महामंत्री रामेंद्र मालवीय ने मांगे पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, दिवाकर किनकर जिला कार्यकारी अध्यक्ष, जिला सचिव बलदेव बर्डे, श्रवण परते, मनीष श्रीवास, रामसिंह लोखंडे, श्रीराम बोरकर, दीपक आसोले सुरेंद्र सिंह राजपूत, मोड़ सिंह भिलाला, मोहनलाल कुमरे, चंद्रभान डढोरे, एम.एल.सागरे, भगवानदास अहिरवार, रेखा तारपे, लता कवडकर, पार्वती पवार, वंदना नामदेव, कला बिहारे, प्रमिला धुर्वे, लता उइके, जानकी पंडोले, संगीता वामनकर, रितु मरकाम, सुमंती उइके, इंद्रा उइके, वंदना वट्टी, तारा निरापुरे, मीना कोडले, अरुणा कुंभारे, बसंती धुर्वे, सुमित्रा धुर्वे, गंगा पाटिल, वत्सला झोड़, सुनीता अखंडे, अल्का डिगरसे, अनिता उइके, शर्मिला आठनेरे, सुमन धोटे, सोनाली नरवरे, निर्मला ठाकुर, राधा धुर्वे, काशी घोघरकर, अंतो धुर्वे, पुष्पा पाल, वत्सला कसारे, देशमुख, शुभद्रा मोड़े, अनुराधा रावत, यशोदा ठाकरे, वंदना वट्टी, रामकली पंडाग्रे, कांता इवने, राधा धुर्वे, बसन्त चौधरी, एचपी तिवारी, मनोज सिंह उइके, कृष्णा पाटिल, मोहन लाल साकर ,निर्मला कवडकर, निर्मला पवार, कृष्णा देशमुख, धन्ना सिंह धुर्वे, सुरेंद्रसिंह राजपूत, मानू पांसे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button