पटवारी सस्पेंड : रिकार्ड में हेराफेरी करने पर पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पवार निलंबित
BETUL NEWS : बैतूल। पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष और बैतूल तहसील के भरकावाड़ी में पदस्थ पटवारी जितेंद्र पवार को एसडीएम केसी परते ने रिकार्ड में हेराफेरी करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 29 मई को एसडीएम द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार ग्राम भरकावाड़ी में स्थित कृषि भूमि खसरा नंबर 72/1, 76/1, 77/1 के रिकार्ड काे बिना किसी आदेश के दुरूस्त कर हेराफेरी कर दी गई।
इस मामले में दो मई 2023 को डा. शेख अहमद हनफी चीफ मेडिकल आफिसर भोपाल के द्वारा कलेक्टर से शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच एसडीएम बैतूल के द्वारा नायब तहसीलदार बैतूल से कराई गई। जांच में पाया गया कि ग्राम भरकावाड़ी की खसरा नकल वर्ष 2021-22 में खसरा नंबर 72/1, 76/1, 77/1 पर कैफियत में अंकित टीप न्यायालय अपर तहसीलदार के प्रकरण क्रमांक 2649 / अ-6/2011-12 आदेश दिनांक 21 / 3 / 2012 के अनुसार खसरा नंबर पर शेख मुख्तार पिता अब्दुल हकीम का नाम दर्ज है।
नायब तहसीलदार बैतूलबाजार के जांच प्रतिवेदन के अनुसार प्रकरण क्रमांक 2649/अ- 6 / 2011-12 मौजा भरकावाड़ी का प्रकरण दायरा पंजी में दर्ज होना नहीं पाया गया। एसडीएम ने आदेश में उल्लेख किया है कि प्रथम दृष्टया जितेन्द्र पंवार पटवारी ग्राम भरकावाड़ी द्वारा बिना किसी आदेश के फर्जी तरीके अभिलेख अद्यतन कर हेरा-फेरी की गई तथा अपने कर्तव्यों का दुरूपयोग किया गया। इस कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। उनका निलंबन काल तहसील कार्यालय चिचोली में रहेगा तथा जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा ।