Bullock Cart Overturned : तेज बारिश से पलटी बैलगाड़ी, हांकने वाला दबने से घायल

Bullock Cart Overturned: Bullock cart overturned due to heavy rain, driver injured

Betul Accident News: बैतूल। पिछले दो-तीन दिनों से अचानक बिगड़े मौसम के मिजाज ने जिले भर में अफरा-तफरी मचा दी है। बेमौसम बारिश की वजह से जहां गेहूं की खड़ी फसल बर्बादी की कगार पर है, वहीं हादसों में भी इजाफा हो रहा है। बारिश के चलते मुलताई तहसील क्षेत्र के ग्राम खेड़ी रामोशी में भी बैलगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाली ग्राम खेड़ी रामोसी की है जहां खेत से घर जाते समय बैलगाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें बैलगाड़ी सवार युवक को गंभीर चोट आई है जिसे फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।

बैलगाड़ी पर सवार आकाश धुर्वे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खेड़ी रामोसी तहसील मुलताई अपने खेत से अपना काम खत्म करके बैलगाड़ी से अपने घर जा रहा था तभी अचानक हो रही बारिश से बैलगाड़ी तेज रफ्तार में ले जाने के कारण बैलगाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें बैलगाड़ी में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के सर में गंभीर चोट आई है।

जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो परिजन युवक को तत्काल पट्टन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल डॉक्टरों द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button