आसमानी कहर: दामजीपुरा में शिमला जैसा दिखा नजारा
बर्फ की चादर से ढकी सड़कें, फसलों को भारी नुकसान,
Today Betul News:बैतूल। मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से शनिवार को जिले के दामजीपुरा क्षेत्र में तेज हवा के साथ जमकर ओले गिरे। सड़क और किसानों के खेत बर्फ की चादर से ढक गई। इस आसमानी कहर के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दामजीपुरा में भारी ओलावृष्टि के चलते यहां शिमला जैसे हालात नजर आ रहे थे। पूरी सड़क सफेद चादर जैसी दिख रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर 3.45 बजे भीमपुर विकासखंड के ग्राम दामजीपुरा , झाकस , भारगढ़, बिरपुरा और आसपास के गांवों में तेज वर्षा के साथ करीब 20 मिनट तक चने से बड़े आकार के ओले गिरे। ओले इतनी अधिक मात्रा में गिरे कि कुछ ही देर में सड़क पर ओलों से सफेद रंग की परत जम गई थी। दामजीपुरा में शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था। ओले गिरने से कई दुकानों के तिरपाल फट गए और सामान क्षतिग्रस्त हो गया। ओले बरसने से फसलों को खासा नुकसान हुआ है। किसानों की माने तो क्षेत्र में चने की फसल पक कर खेतों में खड़ी है। ओले गिरने से चने का दाना खेतों में बिखर गया है। किसान देवेंद्र हरोड़े, श्यामलाल, भैयालाल इवने ने बताया कि आसमान से बरसी आफत ने खेतों में फसलों को बर्बाद कर दिया है।
शाहपुर क्षेत्र में भी वर्षा के साथ ओले गिरे:
जिले की शाहपुर तहसील क्षेत्र में आने वाले ग्राम तारा और आसपास के गांवों में शनिवार दोपहर बाद तेज वर्षा और ओले गिरने से फसलों को बेहद नुकसान हुआ है। आमला विकासखंड के गांवों में भी वर्षा से फसल खेतों में आड़ी हो गई है।
24 घंटे में दो इंच वर्षा:
पिछले 24 घंटे में जिले के शाहपुर विकासखंड में दो इंच बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा बैतूल में 10.2 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 20 मिमी, चिचोली में 26.4 मिमी, मुलताई में 15.4 मिमी, प्रभात पट्टन में 3.4 मिमी, आमला में 21 मिमी, भैंसदेही में 28.4, आठनेर में 8.3 मिमी और भीमपुर में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई है।