Weather News Today: शाहपुर क्षेत्र में दो इंच बारिश, संकट में गेंहू और चना की फसल

Two inches of rain in Shahpur area, wheat and gram crops in

Today Betul News:बैतूल। जिले में शुक्रवार की शाम से शुरू हुई बारिश का दौर शनिवार को भी जारी है। देर रात में गरज चमक के साथ हुई तेज बरसात से गेंहू और चना की फसल पर संकट खड़ा हो गया है। पिछले 24 घंटे में जिले के शाहपुर विकासखंड में दो इंच बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा बैतूल में 10.2 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 20 मिमी, चिचोली में  26.4 मिमी, मुलताई में 15.4 मिमी, प्रभात पट्टन में  3.4 मिमी, आमला में 21 मिमी, भैंसदेही में 28.4, आठनेर में 8.3 मिमी और भीमपुर में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

कटी फसल में अंकुरण का खतरा:

लगातार हो रही बारिश की वजह से खेतों में काटकर रखी चना की फसल में अंकुरण होने का खतरा बढ़ रहा है। किसान बता रहे हैं कि बारिश से पक चुकी गेंहू की फसल में दानों से चमक खत्म हो जाएगी। जिन खेतों में चने की फसल की कटाई हो रही है वहां पर लगातार बारिश के कारण दानों में अंकुरण शुरू हो सकता है। जल्दी मौसम साफ नही हुआ तो रबी सीजन की फसलों को बेहद नुकसान हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button