Board Exam Betul: 12 वीं की परीक्षा में एक नकलची पकड़ा गया
Board Exam Betul: A copycat was caught in the 12th exam

Today Betul News:बैतूल । माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जा रही कक्षा 12 वीं की परीक्षा में बुधवार को एक नकलची पकड़ा गया है।
बुधवार दिनांक 15 मार्च 2023 को हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत राजनीतिशास्त्र व व्यावसायिक (द्वितीय) विषय की परीक्षा हुई। इस प्रश्न पत्र में कुल 7661 परीक्षार्थियों में से 287 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इस प्रकार 7374 परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। राजनीतिशास्त्र व व्यावसायिक ( द्वितीय ) विषय की परीक्षा जिले के 106 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। इस दौरान जिला एवं विकासखंड स्तरीय उड़न दस्तों द्वारा 15 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण किए गए परीक्षा केंद्रों में सांईखेडा, एनखेडा, पौनी, बारव्ही , चुडिया, उत्कृष्ट चिचोली, पारडसिगा, सातनेर, गेहूबारसा, कन्या आठनेर, बिसनूर, बोरगांव, चूनाहजूरी, बीजादेही, इत्यादि परीक्षा केंद्र सम्मिलित रहे। शासकीय उत्कृ.उ.मा.वि. प्रभात पटटन मे पर्यवेक्षक द्वारा एक प्रकरण दर्ज किया गया, इस प्रकार जिले में नकल प्रकरणों की संख्या एक रही।
दसवीं का अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र 17 को होगा
हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत शुक्रवार 17 मार्च 2023 को अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र होगा। जिसमे जिले के सभी 131 परीक्षा केन्द्रों से लगभग बीस हजार से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।