Blame : बैतूल विधायक का आरोप: सत्ता बचाने के चक्कर में स्थानीय समस्याओं को ठेंगा दिखा कर चले गए मुख्यमंत्री

Betul MLA's allegation: In order to save power, the Chief Minister went away by showing the local problems

बैतूल। जिला मुख्यालय पर आयोजित सीएम की सभा आरोपों के घेरे में आ गई है। 1 घंटे की सभा के लिए शहर में हुई अव्यवस्था और सैकड़ों वाहनों का अधिग्रहण कर महिलाओं की भीड़ जुटाने के मामले में भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री सवालों के घेरे में है। आरोप यह भी सामने आ रहे हैं कि सीएम की सभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लालच और दबाव का सहारा लिया गया। शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के ग्रामो में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम कोटवार, सरपंच, सचिव व ग्रामीण महिलाओं को यह कहकर बुलाया गया कि तुम नही जाओगे तो एक हजार नही मिलेंगे, राशनकार्ड में से नाम कट जायेगा, राशन नही मिलेगा, कार्यक्रम स्थल में खाना बना है अगर हाज़री नहीं लगी तो कोई लाभ नहीं मिलेगा।

भाजपा के इस शर्मनाक कृत्य के बाद कांग्रेस विधायक निलय डागा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सत्ता को बचाने और महिला वोट बैंक को साधने के चक्कर में प्रदेश की भाजपा सरकार प्रभावितों की समस्याओं और उनके हकों को लेकर गंभीर नहीं हैं। बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्यमंत्री का ध्यान केंद्रित नहीं है। भाजपा सरकार सत्ता बचाने की कोशिश में वोटबैंक की ओर ध्यान केंद्रित कर रही है। जिला मुख्यालय पर आयोजित सीएम की सभा में भाजपा सरकार का यह कृत्य उजागर हुआ है। सीएम शिवराज सत्ता को बचाने के चक्कर में स्थानीय समस्याओं को ठेंगा दिखा कर चले गए। हैरानी की बात है कि जिले के बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय के लिए सीएम ने मंच से कोई घोषणा नहीं की। वहीं पुरानी पेंशन, आउटसोर्सिंग, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, संविदा कर्मचारी, जीआरएस, ग्राम कोटवार, युवा बेरोजगारों की समस्या पर भी वे मौन रहे।

विधायक श्री डागा ने आरोप लगाया कि 2014 मे सत्ता मे आने से पूर्व यही भाजपा के नेता सदन से लेकर सड़क तक उतर कर महगाईं का विरोध करते थे। तब रसोई गैसों की कीमत करीब 400 रुपये, पेट्रोल की कीमत 70 रुपये लीटर हुआ करती थी। तब ये नेताओ को ज्यादा लगता था, और आज रसोई 1100 रुपये के पार है। पेट्रोल डीजल 100 रुपये से ज्यादा महंगे बिक रहे हैं। लेकिन इन नेताओं के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। घरेलू रसोई गैस एवं कमर्शियल गैस पर बढ़ोतरी कर आम नागरिकों की जेबों पर डाका डाला जा रहा है। सरकार निशक्तजन पेंशन में भी बढ़ोतरी नहीं कर रही है, केवल और केवल वोट बैंक साधने के लिए भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है।

 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार क्यों

विधायक श्री डागा ने कहा कि देश की महिलाओं का भाई होने का दंभ भरने वाले शिवराज सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं।सरकार चुनाव के पहले इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों को बड़े-बडे सपना दिखाती है, हम ऐसा कर देंगे वैसा कर देगें लेकिन चुनाव निकलने के साथ् ही ये लोग अब अपनी बातों से मुकर रहे है। प्रदेश सरकार जहां एक ओर लाडली बहिना योजनाओं के जरिए महिलाओं को प्रोत्साहित करने में लगी हुई है, तो वही वही आंगनवाडी कार्यकर्ता ,सहायिकाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button