Shikayat News : चिचोली तहसीलदार के खिलाफ मारपीट के आरोप

Shikayat News : Allegations of assault against Chicholi Tehsildar


बैतूल। चिचोली क्षेत्र के सड़क पूरा निवासी एक युवक ने तहसीलदार रोहित विश्वकर्मा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग को लेकर 7 जून से धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए युवक द्वारा एसडीएम बैतूल को एक ज्ञापन सौंपकर अनुमति प्रदान करने की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता युवक अश्विन पिता श्याम किशोर शेषकर ने चिचोली तहसीलदार के खिलाफ मारपीट करने सहित जाति सूचक अपशब्द कहने के आरोप लगाए हैं।

बैतूल एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि 31 मई को तहसीलदार द्वारा बिना सूचना दिए घर आने पर विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की और पद का दुरुपयोग करते हुए एफ आई आर दर्ज करवा दी। एफआईआर खत्म करने और तहसीलदार रोहित विश्वकर्मा पर अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम के साथ-साथ विभिन्न धाराओं में एफ आई आर दर्ज करने को लेकर वे 7 जून से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने परिवार और सामाजिक बंधुओं के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे।

यह है पूरा मामला 

पीड़ित के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामकिशोर पिता कालूराम शेषकर ने तहसीलदार चिचोली एवं उनके अमले के द्वारा कानूनी कार्यवाही की आड़ में अनुसूचित वर्ग के व्यक्ति को प्रताड़ित करना, मारपीट करने के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि तहसीलदार चिचोली रोहित विश्वकर्मा नगरपालिका के अमले जिसका मुखिया संजय वाल्मीक, दीपक गितेश, अन्य 8-10 लोगों को साथ में लेकर दिनांक 31 मई को दोपहर 3-4 बजे खसरा नं. 103 पर आये तथा वहां बागुड में लगे पौधे, आम, जामुन, गुलाब, मुगना के पौधे काटने लगे और रोड़ के तरफ फेंक दिये। घटना का वीडियो बनाने पर उनके पुत्र के साथ मारपीट की गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि मौके पर मौजूद पटवारी व अन्य लोगों ने गाली गलौज करते हुए उनके पुत्र के साथ सामूहिक रूप से मारपीट की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button