Blind Murder : पति को था संदेह, जादू टोना कर नपुंसक बनाकर पत्नी से अवैध संबंध बनाए,पत्थर से गला काटकर मौत के घाट उतारा
पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया
Today Crime News : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक 50 वर्षीय वृद्ध को सिर्फ इस कारण से मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि हत्यारे को उस पर जादू टोना करने का संदेह था। इतना ही नहीं हत्यारे को संदेह था कि मृतक ने उसे जादू टोना कर नपुंसक बना दिया है और उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाए हैं। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए जब संदेह के आधार पर आरोपित को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए हैरान कर देने वाला कारण बताया है।
बैतूल के पुलिस मीडिया ग्रुप पर भेजे गए बिना हस्ताक्षरित प्रेस नोट के अनुसार चिचाेली थाना क्षेत्र के घाेड़ादेव जंगल में 50 वर्षीय मदरसा पिता जिराती धुर्वे ग्राम धावड़ाखार निवासी की लाश पड़ी मिली थी। वह दो दिन पहले ही महुआ बीनने जंगल गया था लेकिन घर नहीं लौटा। परिजनों को उसका शव जंगल में पत्तियों के नीचे पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई। चिचोली अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया जिसकी शार्ट पीएम रिपोर्ट में गले पर चोट आने एवं रक्त बहने से मौत होने के कारण लेख किया गया था। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।
पुलिस ने संदेह के आधार पर जुग्गा धुर्वे को अभिरक्षा में लेकर जब पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे शंका थी कि मृतक मदरसा धुर्वे के द्वारा जादू टोना करके उसे नपुंसक बना दिया था।इसके बाद उसकी पत्नि से अवैध संबंध बनाए थे। इससे नाराज होकर13 अप्रैल को जब मदरसा उसे जंगल मे अकेले मे मिला तो बदला लेने के लिए उसके गले में पत्थर मारा। जिससे उसके गले में गहरी चोट आ गई और वह जमीन पर गिर गया। उसके शरीर को खींचते हुए नाले के पास ले जाकर पत्तों से ढंक दिया था।पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय बैतूल में पेश किया है।