Betul Crime News: बैतूल में शिक्षिका के घर लाखों की चोरी, ताला तोड़कर घुसे चोर

Today Betul News: बैतूल। बैतूल शहर में चोरी की घटनाएं पुलिस की रात्रि गश्त और सतर्कता पर सवालिया निशान लगा रही हैं। एक शिक्षिका के सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और लाखों रूपये के जेवर, नकदी चोरी कर ली।
चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाली सोनाहिल कालोनी में निवास करने वाली शिक्षिका शारदा जायसवाल का घर शुक्रवार से सूना था। पति–पत्नी इंदौर गए हुए थे।

सोमवार को जब वे घर लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। आशंकित होकर जब वे भीतर गए तो सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने घर के हर हिस्से में तलाशी ली और सोने चांदी के जेवर सहित नकद राशि भी चोरी कर ली। चोरों ने नए कपड़े भी चुरा लिए हैं। चोरी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने भी मौके पर जांच कर सुराग हासिल किए हैं।
संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार रात से रविवार रात के मध्य चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया होगा। चोरी की घटना से चक्कर रोड पर स्थित कालोनियों के रहवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।