The efforts of District Panchayat member Urmila Gavhade bore fruits: वलनी में शुरू हुई शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान, जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाडे के प्रयास लाए रंग

ग्रामीणों को अब नहीं जाना पड़ेगा तीन किलोमीटर दूर राशन लेने 

बैतूल। गांव की बेटियों और बुजुर्गों को अब तीन किलोमीटर दूर राशन लेने नहीं जाना पड़ेगा। शासन की योजनाओं का लाभ अब वलनी ग्राम पंचायत में सीधे घर के पास मिलेगा। वर्षों से लंबित मांग आखिरकार पूरी हुई जब ग्रामीणों की आवाज जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाडे तक पहुंची। उनके निरंतर प्रयासों से शासन ने वलनी में शासकीय उचित मूल्य दुकान को स्वीकृति दी। इस दुकान का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला गव्हाडे ने ग्राम पंचायत भवन परिसर में किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच निलेश सलामे, जनपद सदस्य साहेबलाल इरपाचे, उपसरपंच पंडरीनाथ खंडाग्रे, पंचगण केशव पिपरदे, मीरा कुमरे, संगीता पंद्राम, कमलेश इरपाचे, रूपा लहरपुरे, समाजसेवी मधु पिपरदे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और महिलाएं मौजूद रहीं।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत वलनी में अब तक राशन की दुकान नहीं थी। हितग्राहियों को हर महीने राशन लेने के लिए करीब तीन किलोमीटर दूर रगड़गांव पैदल जाना पड़ता था। इससे बुजुर्गों, महिलाओं और विशेषकर दूर-दराज के गरीब परिवारों को परेशानी होती थी। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाडे से मांग की थी कि गांव में शासकीय राशन दुकान खोली जाए।।इस मांग को गंभीरता से लेते हुए उर्मिला गव्हाडे ने संबंधित अधिकारियों एवं विभाग से लगातार संपर्क कर शासन से वलनी गांव के लिए नवीन राशन दुकान की स्वीकृति दिलवाई। उनके प्रयासों से शासन ने प्रस्ताव को मंजूरी दी और अब गांव में दुकान शुरू हो चुकी है।

उद्घाटन समारोह में ग्रामीण महिलाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिन्होंने उर्मिला गव्हाडे का धन्यवाद किया और कहा कि अब उन्हें लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीणों की मूलभूत सुविधा के लिए राशन दुकान का संचालन गांव में होना एक बड़ी उपलब्धि है। ग्रामीणों ने शासन और जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाडे का आभार जताया कि उन्होंने गांव की वास्तविक जरूरत को समझते हुए इस दिशा में सार्थक पहल की। समारोह के अंत में ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि दुकान के संचालन में सहयोग बनाए रखेंगे ताकि इसका लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंच सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button