Big Accident: दर्दनाक सड़क हादसा: जन्मदिन मना कर लौट रहे दो दोस्तों की मौत
Big Accident News: बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनाघाटी कटी पहाड़ी के पास शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान रुपेश पिता बिहारी लाल उकडले (28 वर्ष) और शंकर पिता पंजाब राव बारस्कर (38 वर्ष), दोनों निवासी महदगांव, के रूप में हुई है।
जन्मदिन मना कर लौट रहे थे घर
जानकारी के अनुसार, रुपेश उकडले का शनिवार को जन्मदिन था। वह अपने दोस्त शंकर बारस्कर के साथ बाइक पर जन्मदिन मनाकर गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे सोनाघाटी कटी पहाड़ी के पास पहुंचे, किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रुपेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल शंकर को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही सोनाघाटी पुलिस चौकी प्रभारी और कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन वह बच नहीं सका। दोनों शवों को बैतूल जिला चिकित्सालय की मर्चुरी में रखवा दिया गया है। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
अज्ञात वाहन की तलाश जारी
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों युवक शायद ढाबे से निकले थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।
गांव में शोक की लहर
इस हादसे की खबर मिलते ही महदगांव में शोक की लहर फैल गई। रुपेश के परिवार में जन्मदिन का जश्न मातम में बदल गया। परिजन और ग्रामीण इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं।यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करता है। अज्ञात वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।