Big Accident: महाराष्ट्र के अकोला में पलटी 407, बैतूल की बैंड पार्टी के 8 युवक घायल

Betul News: बैतूल। बैतूल की बैंड पार्टी के सदस्य महाराष्ट्र शेगांव में बैंड बजाने के लिए 407 से सामान लेकर गए थे। वापस लौटते समय आकोला के पास टायर फूट जाने से 407 पलट गई। इससे उसमें सवार 8 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आकोट के अस्पताल में भर्ती किया गया था। उपचार के बाद स्वजन बैतूल के जिला अस्पताल लेकर आए और भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल से 407 वाहन में बैंड पार्टी में काम करने वाले युवक महाराष्ट्र के शेगांव में ऑर्डर पर बाजे बजाने के लिए गए हुए थे । अपना काम खत्म करने के बाद वापस अपने घर बैतूल आते वक्त सुबह करीब पांच बजे अकोला के पास अचानक 407 वाहन का पिछला टायर फट गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें लगभग 8 युवकों को चोटे आई हैं।
जिन्हें तत्काल आकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। घायल युवक बैतूल के निवासी हैं इस कारण उन्हें बैतूल जिला अस्पताल लाकर परिजनों ने भर्ती करवाया है। इन 8 युवकों में से दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।