Betul News: कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने अपर कलेक्टर और प्रभारी डिप्टी कलेक्टरों को सौंपी जिम्मेदारी

अपर कलेक्टर शिव प्रसाद मंडराह को नजूल अधिकारी की जिम्मेदारी

Today Betul News:  बैतूल। बैतूल जिले में स्थानांतरित होकर आए प्रभारी डिप्टी कलेक्टरों को कामकाज सौंपने के लिए कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने आदेश जारी कर दिया है। अपर कलेक्टर और प्रभारी डिप्टी कलेक्टरों को विभिन्न शाखाओं का प्रभारी बनाने के साथ ही उनके लिंक अधिकारी भी बना दिए हैं।
कलेक्टर द्वारा शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल के आदेश  द्वारा तहसीलदारों को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर का प्रभार सौपे जाने फलस्वरूप कार्यालयीन कार्य 14656 दिनांक 31/12/2021 एवं आदेश क्रमांक 6473 दिनांक 18/04/2022 में आंशिक संशोधन कर जिला कार्यालय में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य निम्नानुसार कार्य विभाजन किया है।
इसके तहत  शिव प्रसाद मंडराह अपर कलेक्टर को कार्यपालिक दण्डाधिकारी, जिला बैतूल के साथ अधीनस्थ शाखाओं की नस्तियों में विद्युत, टेलीफोन, पी.ओ.एल., वाहन मरम्मत, लेखन सामग्री एवं अन्य व्यय के 20,000/- रूपये तक के देयकों की स्वीकृति देने का दायित्व सौंपा गया है। मंडराह को नजूल अधिकारी, बैतूल, नोडल अधिकारी, अनुकम्पा नियुक्ति , वित्त लेखा शाखा के आहरण एवं संवितरण का कार्य । सामान्य / स्थानीय निर्वाचन के आहरण एवं संवितरण का कार्य। स्वेच्छानुदान एवं मानिटरिंग शाखा   प्रवाचक टू कलेक्टर शाखा । उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य निर्वाचन । सहायक अधीक्षक, राजस्व शाखा । बिस्क योजना से संबंधित कार्य । जिला सत्कार अधिकारी, बैतूल । प्रभारी अधिकारी, जिला जेल बैतूल के साथ कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य सौंपे गए हैं।
तृप्ति पटेरिया, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर को कार्यपालिक दण्डाधिकारी, जिला बैतूल, अधीनस्थ शाखाओं की नस्तियों में विद्युत, टेलीफोन, पी.ओ.एल., वाहन मरम्मत, लेखन सामग्री एवं अन्य व्यय के 20,000/- रूपये तक के देयकों की स्वीकृति । नाजरात शाखा । राजस्व अभिलेखागार शाखा ।  निर्देश लिपिक शाखा, आवक, जावक, आंग्ल अभिलेखागार शाखा ।  प्रतिलिपिकार शाखा ।  प्रपत्र एवं लेखन सामग्री शाखा ।  सूचना का अधिकार शाखा । संस्थागत वित्त एवं अल्प बचत शाखा ।
रेड क्रास शाखा, कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य ।
राजीव कहार प्रभारी डिप्टी कलेक्टर को कार्यपालिकाधिकारी, जिला बैतूल,  भू अभिलेख शाखा, लेखापाल/आपदा प्रबंधन बाद राहत,  नोडल अधिकारी राजस्व एवं भूमि सीमा विवाद।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन, जिला विभागीय जांच अधिकारी । वरिष्ठ लिपिक/अतिरिक्त वरिष्ठ लिपिक शाखा ।पुनर्वास शाखा,  मण्डी निर्वाचन संबंधी कार्य और कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य सौंपे गए।
शैलेंद्र बड़ोनिया, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर, कार्यपालिक दण्डाधिकारी, जिला बैतूल के साथ सहायक अधीक्षक, सामान्य शाखा । शिकायत एवं सतर्कता शाखा तथा दैनिक शिकायतों का निराकरण । सी.एम. हेल्प लाईन के नोडल अधिकारी। समाधान ऑनलाईन । मंत्री प्रकोष्ठ / आयुक्त सेल प्रभारी।
अवैध कालोनी से संबंधित शिकायतों की जाँच एवं निराकरण कर प्रतिवेदन अपर कलेक्टर, बैतूल को प्रस्तुत करेंगे। साथ ही कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य करेंगे।कार्यालयीन आदेश क्रमांक 11472 दिनांक 08 अक्टूबर 2021 से एवं समय-समय पर  श्यामेन्द्र जायसवाल, अपर कलेक्टर बैतूल को सौपे गए कार्य यथावत रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button