बड़ा हादसा: नेशनल हाईवे पर दो बाइक की टक्कर, तीन घायल
बैतूल –भोपाल हाईवे पर उड़दन गांव के पास हुआ हादसा
Today Betul News: बैतूल। बैतूल जिले के मध्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 69 पर ग्राम उड़दन के पास दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को फिलहाल जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश वरखडे उम्र 35 वर्ष निवासी मलसिवनी और उसका साथी मनोरी कुमरे उम्र 55 वर्ष निवासी पलाशपानी रविवार को करीब 12 बजे के आसपास पलाश पानी से उड़दन जा रहे थे । तभी दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई ।जिसमें दोनों ही बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरा बाइक चालक आकाश झरबडे उम्र 25 वर्ष निवासी तवानगर इटारसी है। वह आज इटारसी से बाइक की सहायता से नागपुर जा रहा था। तभी बाइक की टक्कर हो गई। घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर एंबुलेंस पहुंची और तीनों ही घायलों को जिला अस्पताल बैतूल लाया गया और भर्ती कराया गया है ।