Betul Strike News : कर्मचारियों ने धरना स्थल से निकाली रैली,12 सूत्रीय मांगे लिखकर सीएम को भेजा पोस्टकार्ड

Employees took out a rally from the picket site, sent a postcard to the CM by writing 12-point demands

बैतूल। न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार 8 दिनों से जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। सोमवार को हड़ताली कर्मचारियों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगे पोस्टल कार्ड पर लिखकर मुख्यमंत्री को पोस्ट की। हड़ताली स्वास्थ्य कर्मचारियों ने धरना स्थल से पोस्ट आफिस तक रैली निकाली।

मांगे पूर्ण करने के नारे लगाते हुए समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पोस्ट बॉक्स में पोस्टल कार्ड डाला। प्रांतीय कार्यकारिणी से रेवा रानी रॉय उप प्रांतीय अध्यक्ष, प्रांतीय महामंत्री रामेंद्र मालवीय, संजय सोनी उपस्थित रहे। उन्होंने समस्त कर्मचारियों को संबोधित कर जायज मांगे पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने के लिए उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, जिला सचिव बलदेव बर्डे, श्रवण परते, मनीष श्रीवास, चंद्रभान डढोरे, राम बोरकर, एम.एल. सागरे, भगवान दास अहिरवार, महेंद्र चौरसिया, निर्मला बोड़खे, रूखमणी सोनी, जानकी पंडोले, ललिता पांडे, उषा उइके, सुमन धोटे, लता कवडकर, वंदना नामदेव, शशिकला भादे, नीना पराते, मीना कोडले, दीपाली जैन, सुनीता कनाठे, मुन्ना लाल इवने, रेखा मालवीय, इंद्राणी वर्मा, रीता उइके, निशा तिवारी, रूखमणी अतुलकर, आनंदी पवार, बसन्त साहू, बसन्त चौधरी, एचपी तिवारी, मनोज सिंह उइके, इन्द्रकला परते, मेहरप्रभा परमार, पार्वती पवार, शशि दुबे, सुरेशलता राने, कृष्णा पाटिल, मोहन लाल साकरे, ललिता बारस्कर, माधुरी तुबकर, रोशनी चढ़ोकार, सरोज सिंह, संगीता धुर्वे, निशा धुर्वे, सुखशांति उइके, रितु पोटफोड़े, सुशीला धुर्वे, ख्यालीराम धमोड़े, नारायण नायक, सुरेंद्र सिंह राजपूत मानू पांसे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button