Prostitution : गुलमोहर होटल में चल रहा था देह व्यापार, संचालक, मैनेजर सहित 18 पर मामला दर्ज
Betul Crime News: बैतूल। महानगरों की तर्ज पर बैतूल में भी देह व्यापार जैसा अनैतिक कार्य फलने–फूलने लगा है। इसका प्रमाण रविवार को बैतूल गंज की गुलमोहर होटल में पुलिस द्वारा मारे गए छापे में मिला। शहर की ही युवतियां होटल के कमरों में युवकों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली। इन सभी को युवकों ने होटल में पहुंचने के बाद तय रकम दी जिसके बाद युवतियां कमरों में पहुंची थीं। पुलिस ने देर रात होटल संचालक, मैनेजर और 16 युवक–युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल गंज क्षेत्र की होटल में अनैतिक गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस ने रविवार दोपहर 1 बजे छापा मारा। होटल के कमरों से 16 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। होटल का रजिस्टर और बिल बुक जब्त कर मैनेजर और संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
युवक-युवती सारनी, मुलताई, आमला व चिचोली के रहने वाले हैं। पुलिस ने होटल की तलाशी लेने के बाद डीबीआर, रजिस्टर और बिल बुक जब्त कर होटल के मैनेजर रोहित हरसुले और विनय सूर्यवंशी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ। महिला थाना प्रभारी संध्या रानी ने बताया पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया है कि युवतियों को रुपए देकर लाया गया था। पुलिस ने होटल संचालक रेखा अवस्थी, मैनेजर रोहित हरसुले सहित 18 युवक युवतियों पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
मोबाइल पर लेते हैं आधार कार्ड की फोटो
पुलिस ने मामले में होटल में रात और दिन में रहने वाले मैनेजर रोहित हरसुले और विनय सूर्यवंशी से भी पूछताछ की। मैनेजर रोहित हरसुले ने बताया होटल में 12 कमरे हैं, इसमें रविवार को आठ बुक थे। भोपाल से आए युवक ने सुबह होटल बुक करवाया था। जबकि अन्य लोग बाद में आए थे। रोहित ने बताया होटल में आने वाले यात्रियों के आधार कार्ड की मोबाइल पर फोटो लेते हैं फिर रजिस्टर में दर्ज करते हैं।
संदिग्ध हालत में मिले युवक
युवतियों के पकड़ाए जाने के मामले में पुलिस ने अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत 8 युवक, 8 युवतियों के अलावा होटल के मैनेजर रोहित और होटल संचालिका पर देर रात अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।