AMAZING RECORD: हैरान करने वाला रिकॉर्ड : मात्र 14 सेकंड 41 माइक्रो सेकंड में बांधा साफा
Surprising record: Tied Safa in just 14 seconds 41 micro seconds
भारत का मान बढ़ाने चला बैतूल का युवक, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने किया अटेम्पट
Betul News : AMAZING RECORD : बैतूल। जिले में एक युवक ने सबसे कम समय में साफा बांधने का दावा किया है और इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी भेजा गया है। बैतूल के रहने वाले पेशे से वकील आदित्य पंचोली ने मात्र 14 सेकंड 41 माइक्रो सेकंड में एक व्यक्ति के सिर पर सबसे तेज साफा बांधने का रिकार्ड कायम कर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के लिए भेजा है। इसके पूर्व उन्होंने 300 वर्ग मीटर की पगड़ी को महज 49 मिनट 5 सेकंड में बांधा। इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 17 सेकंड में सबसे तेज साफा बांधने का भी रिकॉर्ड बनाया है।
उल्लेखनीय है कि देश और दुनिया में रचे जाने वाले कीर्तिमानों को अपने नाम करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया जाता है। अगर यह रिकार्ड मान्य हो जाता है तो निश्चित रूप से श्री पचौली के नाम साफा बांधने के दो रिकार्ड दर्ज हो जाएंगे। इससे पहले भी उन्होंने सबसे बड़ा पानी की टंकी पर साफा बांधने का रिकार्ड गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में अपने नाम दर्ज करा चुके हैं।
यह था मेजरमेंट
आदित्य पचौली ने 22 फरवरी 2022 को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के लिए सबसे तेज साफा बांधने का एप्लाई किया था। जिसको लेकर आज क्षत्रपति शिवाजी आडिटोरियम में उन्होंने यह अटेम्पट किया जिसमें सबसे पहले मेजरमेंट सर्वेयर इंजीनियर प्रखर पगारिया ने साफा बांधने वाले कपड़े का मेजरमेंट किया। इस कपड़े की लंबाई 4.25 मीटर, चौड़ाई 1 मीटर नापा गया।
चंद सेकंड में बांध दिया साफा
आदित्य पचौली ने अटेम्पट के दौरान टाईम कीपर बलदेव अरोरा और डॉ. अभिनीत सरसोदे की उपस्थिति में टाईमर के अनुसार एडव्होकेट मोहित के सिर पर मात्र 14 सेकंड 41 माईक्रो सेंकंड में साफा बांध दिया। इतने तेज बांधे गए साफा को देखकर उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान गवाह के रूप में राजेश वडिय़ालकर और अधिवक्ता नीरज गिरी उपस्थित थे। इस पूरे अटेम्पट को जिले के प्रसिद्ध फोटोग्राफर रानू हजारे ने कैमरे में कैद किया। श्री पचौली ने पूरे अटेम्ट को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के द्वारा भेजे गए मापदण्ड के तहत पूरा किया।
इसके पहले भी बनाया था रिकार्ड
पिछले 15 साल से साफा बांधने का कार्य कर रहे आदित्य पचौली ने इसके पहले भी एक रिकार्ड अपने नाम दर्ज कराया था। उन्होंने 750 लीटर पानी की टंकी पर 132.28 मीटर लंबाई और 261 मीटर चौड़ाई के कपड़े का उपयोग कर साफा बांधा था। यह साफा 39 मिनट 4 सेकंड में बांधा गया था। इस रिकार्ड को गिनीज बुक में दर्ज कराया गया है। श्री पचौली के द्वारा दूसरा रिकार्ड दर्ज कराने के लिए आज अटेम्ट किया गया है।