Betul Shikayat News : घर पर अवैध कब्जा करने का आरोप, पीड़ित पिता ने जनसुनवाई में की शिकायत
Accused of illegal occupation of the house, the victim's father complained in the public hearing
बैतूल। जिस बेटे को मां 9 महीने कोख में रख कर जन्म देने के बाद कलेजे से लगा कर रखती है। तो वहीं बाप उंगली पकड़कर कंधों पर बैठाकर उन्हें पैदल उनको चलना सिखाता है। जवानी में दंपत्ति सोचते हैं कि वही बेटे बड़े होकर उनके बुढ़ापे का सहारा बनेंगे। लेकिन वही बच्चे अगर बुढ़ापे में अपने ही मां-बाप के साथ मारपीट करने लगे और पिटाई कर घर की दहलीज से निकाल दें तो क्या होगा? यह मार्मिक मामला जनसुनवाई में सामने आया है।
अपनी ही संपत्ति से बेदखल कर दिए गए एक पिता ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। बुजुर्ग पिता ने अपने ही बेटे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। कलयुगी बेटे के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए जनसुनवाई में दी गई तहरीर में बुजुर्ग आनंद राव कापसे ने आरोप लगाया है कि पटेल वार्ड निवासी पुत्र अंतिम कापसे उम्र 40 वर्ष ने मारपीट कर उन्हे घर से निकाल दिया। पुत्र द्वारा उनके मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर जान से मारने की धमकी दी गई।
शिकायत आवेदन में उल्लेख किया गया है कि आवेदक अत्यन्त बुजुर्ग होकर हार्ट, बीपी और अस्थमा से ग्रसित है। आवेदक की पत्नी का स्वर्गवास हो गया है आवेदक चलने फिरने में असमर्थ है। आवेदक विगत 4 माह पूर्व तक अनावेदक के साथ इलाज के लिए डॉ. के पास जाने के लिए आता था। अनावेदक द्वारा बुरी तरह से मारपीट कर घर से निकाल दिया। मारपीट में आवेदक को दोनों पैरो में चोट आई जिससे चलने फिरने में असमर्थ हो गये। अनावेदक द्वारा आवेदक के उपरोक्त मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। आवेदक को अपने इलाज हेतु 10 लाख रुपये की आवश्यकता है तथा वह अपने स्वामित्व का मकान बेचना चाहता है परन्तु अनावेदक, आवेदक को उक्त मकान बेचने नही दे रहा है तथा जान से मारने की धमकी दे रहा है।