Betul News : खुले बोरवेल में बेटे को गंवाने वाले पिता ने दी थी एक बोरवेल खुला होने की सूचना
पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने दिया पांच हजार रुपये का पुरस्कार
Betul News Today : बैतूल। लापरवाही के कारण खुले छोड़ दिए गए बोरवेल में गिरने से अपने आठ साल के बेटे काे गंवाने वाले पिता को जब एक बोरवेल खुला दिखा तो वे सिहर उठे। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी और तब तक बोरवेल के पास ही बैठे रहे जब तक प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे बंद नहीं कराया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा खुले बोरवेल की सूचना देने वाले को पांच हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की थी। बुधवार को उन्होंने मांडवी निवासी सुनील साहू को पांच हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया है। दरअसल मांडवी गांव के सुनील साहू का बेटा खेत में खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में 6 दिसंबर 2022 को गिर गया था। 84 घंटे चले बचाव अभियान के बाद भी उसकी जिंदगी नहीं बचाई जा सकी थी।
23 मार्च को सुनील साहू आमला थाना क्षेत्र के ग्राम डोडावानी गए थे। रास्ते में उन्हें एक खेत में खुला हुआ बोरवेल नजर आया। उन्हें अपने बेटे तन्मय की याद आ गई और किसी अन्य के बच्चे के साथ हादसा न हो जाए इसके लिए उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर खुला बोरवेल बंद कराया था और भूस्वामी के खिलाफ थाना आमला में धारा 188 के तहत प्रकरण कायम किया था।
खुले बोरवेल की सूचना देने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सूचनाकर्ता सुनील साहू को उसके सराहनीय कार्य के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने 5000 रुपये की इनामी राशि दी और सम्मानित किया है।