Betul : विनोबा नगर के मकान और दुकान में लगी भीषण आग

Fierce fire broke out in Vinoba Nagar's house and shop


बैतूल। विनोबा नगर में गुरुवार को एक मकान में भीषण आग लग गई। वार्ड वासियों की सूचना के बाद मौके पर नगरपालिका की दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार विनोबा नगर स्थित खप्पर वाली माता मंदिर के सामने रहने वाले जित्तू हुड़िया के मकान में लगभग 2 बजे किसी अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। लोगों ने मकान के ऊपर से धुआं उठता देख तत्काल नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के बाद नगरपालिका के दो फायर ब्रिगेड वाहन तत्काल मौके पर पहुंच गए थे।

Sasur Ki Pitai:बहू ने मां और भाई के साथ मिलकर ससुर को बेरहमी से पीट डाला.. यह पढ़े

दमकल कर्मियों के प्रयास से तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया जिससे ज्यादा हताहत नहीं हुई। घर में किराना दुकान होने के चलते दुकान का कुछ सामान भी रखा हुआ था जो जलकर खाक हो गया। इस आगजनी की घटना के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। वार्ड वासियों का कहना है कि जित्तू हुड़िया की पत्नी मानसिक रूप से विक्षिप्त है, हो सकता है विक्षिप्त द्वारा ही आग लगा दी गई हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button