Betul: शिक्षक 19 को सौंपेंगे ज्ञापन
शिक्षक 19 को सौंपेंगे ज्ञापन
बैतूल। वरिष्ठता बहाली मंच मप्र के बैनर तले जिले के समस्त शिक्षक 19 फरवरी को अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। इस संबंध में
संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव ने बताया
अध्यापक संवर्ग से नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्त किए गए शिक्षक प्रथम नियुक्ति तिथि वरिष्ठता की मांग को लेकर परेशान हैं। अनेकों बार ज्ञापन देने के बाद भी मांगों को पूर्ण नहीं किया गया है।
Betul : कांग्रेस विधायक निलय डागा के विधानसभा प्रश्न से हरकत में आयी सरकार… यह पढ़े
मदनलाल ढढोरे जिला अध्यक्ष आम अध्यापक संघ, मिट्ठू लाल यादव जिला अध्यक्ष राज्य सहायक अध्यापक गुरुजी संघ, जितेन्द्र यादव जिला अध्यक्ष शासकीय शिक्षक संघ ने समस्त गुरुजी संवर्ग, शिक्षा कर्मी संवर्ग और संविदा शाला शिक्षक संवर्ग, नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्त शिक्षकों से 19 फरवरी को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित होने की अपील की है। इसके बाद 4 बजे ज्ञापन सौंपा जाएगा।