वीडियो वायरल : नशे में धुत वनकर्मी का अस्पताल और डीएफओ कार्यालय में हंगामा
Betul News : बैतूल। जिले के उत्पादन वन मंडल में पदस्थ डिप्टी रेंजर एसबी सिरसाम ने गुरुवार को दोपहर में जिला अस्पताल और डीएफओ कार्यालय में जमकर हंगामा किया। इसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा उसका मेडिकल कराया गया है। विभाग के द्वारा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर सिरसाम उत्पादन वन मंडल में भौरा डिपो में पदस्थ है। गुरुवार को दोपहर में अचानक वह शराब के नशे में धुत होकर जिला अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल की ओपीडी में उसके द्वारा हंगामा करना प्रारंभ कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर निकाला तो गेट पर पहुंचकर उसके द्वारा पेंट उतार दिया और अपशब्द कहने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे प्रवेश द्वार से हटा दिया। इसके बाद वह दक्षिण वन मंडल के कार्यालय पहुंच गया हंगामा करने लगा।
इस मामले की जानकारी मिलने पर डीएफओ विजयानंतम टीआर ने उसका मेडिकल कराने के निर्देश दिए है।डीएफओ ने बताया कि वनकर्मी इसके पहले भी ऐसी हरकत करने के कारण निलंबित किया जा चुका है। उसकी एक वेतनवृद्धि भी रोकी गई थी। इसके बाद उसके द्वारा माफीनामा लिखकर दे दिया था इस कारण उसे उत्पादन वन मंडल में पदस्थ कर दिया गया था। गुरुवार को उसके द्वारा फिर से हरकत की है। इस कारण से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई की जाएगी।