Betul News : जिले में किसानों के खेतों से केबल, मोटरें चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय

Betul News: Gang stealing cables, motors from farmers' fields active in the district

बैतूल। जिले में किसानों के खेतों से केबल, मोटरें चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। चिचोली ब्लाक के लगभग आधा दर्जन गांव से करीब 45 मोटरें और 55 से ज्यादा किसानों के खेतों से केबल वायर चोरी हो गई, जिससे किसानों को अब तक लाखों रूपए का नुकसान पहुंच चुका है। किसानों का कहना है कि इस समय खेत में गन्ना लगा है। मोटरें, केबल चोरी होने से किसान खेतों में पानी नहीं दे पा रहे हैं जिससे फसलें खराब होगी और इससे बड़ा नुकसान हो सकता है।

किसानों ने इसकी शिकायत थाने में भी की है, लेकिन अब तक आरोपी नहीं पकड़ाए। किसानों ने बताया कि अगर फसल को समय पर पानी नहीं दिया गया तो फसलें खराब हो जाएगी। एक मोटर करीब 40 हजार की आती है। केबल कम से कम 2500 रुपए का आता है। एक बार मोटर चोरी होने के बाद दूसरी बार डाली, दूसरी बार भी मोटर चोरी हो गई इससे उन्हें काफी नुकसान हो गया है।

मोटर केबल चोरी होने की शिकायत किसानों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर एसपी से की है। शिकायत में उन्होंने बताया कि एक माह पहले चिचोली में 10 मोटरे पकड़ाई, लेकिन चिचोली थाने ने 4 की जब्ती बनाई, दनोरा के किसानों के खेत से दो बार मोटरे चोरी हुई, दूसरी मोटर के समय वहां एक पर्स मिला जो थाना चिचोली को दिया, जिसमें दो आधार कार्ड मिले जिसमें जिला खंडवा छनेरा का पता है। इतना अहम सुराग मिलने के बावजूद चिचोली पुलिस 3 माह बाद भी चोरों को पकड़ने में नाकामयाब है।

शिकायतकर्ता किसानों ने बताया कि चिचोली ब्लाक के ग्राम नसीराबाद, मंडई, कुम्लीगढ़ा, हिवरखेड़ी, कोदारोटी, कुम्हारिया गांव से 3 और 5 एचपी की करीब 40-45 मोटर चोरी हुई है। पिछले वर्ष कोदारोटी कुम्हारिया, गढ़ा, हिवरखेड़ी में 55 किसानों के केबल वायर चोरी हुए थे। किसानों ने एसपी से आग्रह किया है कि प्रत्येक गांव का सर्वे किया जाए, किस गांव से कितनी मोटरेें चोरी हुई है। किसान थाने में रिपोर्ट लिखवाने जाते है तो आवेदन देने को कहते है, किसानो का कहना है कि रोजनामचा व कंप्यूटर में किसानो की शिकायत दर्ज की जाए एवं चोरो को पकड़कर किसानो की मदद की जाए।

इन किसानों की मोटरेें हुई चोरी

ग्राम दनोरा के अनिल मानिक राव वानखेडे, अशोक मनोहर देशमुख, वासुदेव पिता गोविंदराव, आशीष देशमुख, दशरथ महाजन, भगवत देशमुख, अशोक देशमुख, बाबूराव पोटफोड़े, ग्राम गढा के किसान जगदीश चौहान, विनायक पिता मानिकराव, भोजराव पिता सरजेराव, दिनेश पिता सकाराम, हरकू सिंह पिता सरदार, प्रीतम पिता देवीसिंह, देवेंद्र पिता मानिकराव, दशरथ पिता पांडू, विजय नायक, कुंमली निवासी देशमुख, अनिल पिता गुणवंत राव, मंगल पिता जयराम बारस्कर, वासुदेव पिता बाबूराव बारस्कर, बलीराम वाड़िवा की मोटरेें चोरी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button